Monday , October 28 2024

GST Collection:अक्टूबर महीने में हुआ 1,30,127 लाख करोड़ रहा जीएसटी कलेक्शन

नई दिल्ली। त्योहारों की सीजन में डिमांड में आई तेजी का असर जीएसटी कलेक्शन पर देखा जा रहा है. त्योहारों के सीजन में लोग जबरदस्त शॉपिंग कर रहे हैं जिसका नतीजा ये हुआ कि, अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है.

अक्टूबर महीने में इतना हुआ जीएसटी का कलेक्शन

अक्टूबर महीने में जीएसटी का कलेक्शन 1,30,127 लाख करोड़ रहा है. जिसमें सीजीएसटी कलेक्शन 23,861 करोड़ रुपये, एचजीएसटी ( SGST) कलेक्शन 30,421 crore करोड़ रुपये रहा है.

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया ने दी मंजूरी, अब बिना रोक-टोक यात्रा कर सकेंगे यात्री

क्टूबर महीने में IGST क्लेक्शन 67,361करोड़ रुपये रहा है ( जिसमें 32,998 करोड़ रुपये सामानों के आयात पर) और सेस के तौर पर 8484 करोड़ रुपये वसूला गया है.

अक्टूबर में 24 फीसदी ज्यादा जीएसटी कलेक्शन

जीएसटी के लागू होने के बाद से जीएसटी कलेक्शन का या दूसरा सबसे बड़ा कीर्तीमान है. सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2021 में देखा गया था. वहीं बीते साल अक्टूबर के मुकाबले इस अक्टूबर में 24 फीसदी ज्यादा कलेक्शन देखा गया.

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 72 डिप्टी एसपी, सीएम योगी ने ली परेड की सलामी

Check Also

सरकार का ‘मिशन मौसम?’ क्या? टेक्नोलॉजी से रुकेंगी प्राकृतिक आपदाएं

Mission Mausam: देश में हर साल बारिश के मौसम में भूस्खलन, बिजली गिरना, हिमस्खलन उफनती नदियां, …