Sunday , January 12 2025

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख इनामी ठग आसिफ़ नसीम गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5 लाख इनामी ठग आसिफ़ नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, आसिफ़ नसीम शाइन सिटी कंपनी का डायरेक्टर है।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया ने दी मंजूरी, अब बिना रोक-टोक यात्रा कर सकेंगे यात्री

लखनऊ पुलिस ने प्रयागराज से आरोपी को धर दबोचा

बता दें कि, लाखों लोगों से 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले शाइन सिटी के डायरेक्टर और ठग राशिद नसीम के भाई आसिफ नसीम को लखनऊ पुलिस ने प्रयागराज से धर दबोचा।

आसिफ नसीम के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज

आसिफ नसीम के खिलाफ यूपी में 300 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने आसिफ नसीम की गिरफ्तारी की पुष्टी की। उन्होंने बताया कि, आसिफ शाइन सिटी का पार्टनर था।

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 72 डिप्टी एसपी, सीएम योगी ने ली परेड की सलामी

कर्मचारी ने प्रायगाराज हाईकोर्ट में दायर की थी रिट

कुछ माह पहले राशिद नसीम की कंपनी में काम करने वाले विजलेश केसरवानी ने पीडि़तों का एक संगठन तैयार करके प्रयागराज हाईकोर्ट में कंपनी के खिलाफ 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी की रिट दायर की थी। ठगी में उसकी पत्नी समेत कंपनी के 50 से अधिक कर्मचारी आरोपित हैं।

राशिद नसीम 2019 में नेपाल से हुआ था गिरफ्तार

राशिद नसीम को वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था। बाद में नेपाल से उसे जमानत मिल गई थी। इशके बाद वह दुबई भाग गया था। अब वह दुबई से नेटवर्क चला रहा है और जार्जिया की नागरिकता लेने के की तैयारी में है।

रथ यात्रा लेकर गाजियाबाद पहुंचे शिवपाल यादव बोले- 2022 में प्रसपा के साथ गठबंधन वाली पार्टी की सरकार बनेगी

वहीं, एसटीएफ ने बीते 30 जून को शाइन सिटी के नेशनल हेड बृज मोहन सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

2013 से शुरू किया ठगी का कारोबार

राशिद नसीम प्रयागराज करेली के जीटीबी नगर का रहने वाला है। करीब 20 साल पहले उसने स्पीक एशिया मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में एजेंट की नौकरी शुरू की थी। शातिर दिमाग नसीम ने यहीं पर रहकर निवेशकों को ठगने की कला सीखी।

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर CM योगी ने पत्रकारों को किया संबोधित, जानिए क्या कहा ?

इसके बाद वर्ष 2013 में उसने शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हाउसिंग कंपनी और उसके बाद 50 से अधिक कंपनियां खोल डाली। उसने अपने भाई आसिफ को कंपनी में पार्टनर बनाया था।

Check Also

Mahakumbh 2025 के लिए झांसी रेलवे कारखाने में किए जा रहे तैयार 100 नए कोच, जानें क्या होगा खास

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। …