Monday , January 13 2025

मुंबई : 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, बालकनी से नीचे गिरा शख्स

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुबंई में लालबाग इलाके की 60 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि, आग इतनी भीषण है कि ये 17 मंजिल से 25 मंजिल तक फैल गई है.

फ्री में चिकन न देने पर मजदूर से मारपीट कर तोड़ी टांग, सिंघु बॉर्डर से आरोपी गिरफ्तार

दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता है. बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही हैं. जानकारी मिली है कि, करी रोड इलाके में स्थित ये बिल्डिंग निर्माणाधीन है. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं.

बिल्डिंग में रहते हैं कई बड़े बिजनेसमैन

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बिल्डिंग के पास और भी आवासीय इमारतें हैं. ऐसे में चिंता इस बात की है कि, अगर आग को जल्द से जल्द नहीं बुझाया गया तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. इस बिल्डिंग में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं. इस इमारत का नाम ‘अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट’ है.

Prayagraj : शिवपाल यादव ने नरेंद्र गिरि की समाधि पर टेका मत्था, यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर कही ये बात

बालकनी से नीचे गिरा शख्स, हुई मौत

बिल्डिंग में आग की एक वीडियो के मुताबिक, एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता दिख रहा है और बाद में नीचे गिर जाता है.जिससे उसकी मौत हो जाती है। ऐसा बताया जा रहा है कि, कुछ फ्लैट्स का इंटीरियर काम चल रहा था.

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …