Friday , January 3 2025

लखनऊ एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठे सीएम भूपेश बघेल, कहा- मुझे लखीमपुर जाने से रोका जा रहा है

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे.

पीएम मोदी ने लखनऊवासियों को दी सौगात, 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबी

लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया. जिसके बाद भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए.

भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी जानकारी

बाहर निकलने से रोके जाने की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. इस संबंध में उन्होंने बताया कि बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है.

सीतापुर में कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी, गिरफ्तार प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल ?

धरने पर बैठे बघेल ने अपना फोटो भी शेयर किया

धरने पर बैठे बघेल ने अपना एक फोटो भी शेयर किया है. जिसमें वह फर्श पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा- बघेल

धरने पर बैठे अपने फोटो के साथ भूपेश बघेल ने लिखा कि. बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है.

Lucknow : 7 अक्टूबर से द्वितीय लक्षार्चन सत्र और शक्ति महोत्सव का आयोजन, विभिन्न अनुष्ठानों और कार्यक्रमों का होगा आयोजन

किसानों के साथ न्याय होकर रहेगा

लखनऊ रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि, मैं लखनऊ के लिए निकल चुका हूं. किसानों के साथ न्याय होकर रहेगा.

सुरक्षाकर्मी ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने से सीएम बघेल को रोका

सीएम बघेल ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सुरक्षाकर्मी उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से सवाल जवाब भी कर रहे हैं.

लखीमपुर खीरी हिंसा में साधना प्लस न्यूज़ के रिपोर्टर रमन कश्यप की मौत, चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने जताया दुख

सीएम बघेल सुरक्षाकर्मियों से सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह सुरक्षाकर्मियों से पूछते हैं कि मुझे क्यों रोका जा रहा है.

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …