Monday , July 1 2024

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विवादों में फंसे मंत्री अजय मिश्रा बोले- हर तरह की जांच के लिए तैयार

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विवादों में फंसे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने एक बार फिर कहा है कि, वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.

जांच से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा- अजय मिश्रा

अजय मिश्रा ने कहा कि, जांच से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. अजय मिश्रा ने किसानों को कुचलने में अपना या अपने बेटे का हाथ होने से इनकार किया.

अयोध्या: पर्यटन मंत्री करेंगे रामलीला का शुभारंभ, फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां अभिनय करते आएंगे नजर

हम हर तरह की जांच में भाग लेंगे- अजय मिश्रा

अजय मिश्रा ने कहा कि, हमारे देश में कानून का राज है. हम कार्यस्थल पर नहीं थे ना हमारा बेटा वहां था. फोन के सीडीआर से भी पता चल जाएगा. हम हर तरह की जांच में भाग लेंगे.

सभी लोगों के लिए मुआवजा दिया गया

उन्होंने कहा कि, हम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. सभी लोगों के लिए मुआवजा दिया गया है.

फेसबुक-वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं बाधित होने से करोड़ों का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर पांचवें नंबर पर आए जुकरबर्ग

विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमले कर रहा

बता दें कि, लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर एक वायरल वीडियो के सहारे विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमले कर रहा है. पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वीडियो जारी कर किसानों को गाड़ी से कुचलने का दावा किया था.

प्रियंका गांधी ने उठाए ये सवाल

अब प्रियंका गांधी ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट करके बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. लखीमपुर की घटना का विरोध कर रही प्रियंका गांधी इस वक़्त सीतापुर में पुलिस की हिरासत में हैं.

पीएम मोदी ने लखनऊवासियों को दी सौगात, 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबी

मंत्री मोहसिन रजा ने विपक्ष पर किया पलटवार

वहीं लखीमपुर की घटना को लेकर विपक्ष के वार पर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है.

मोहसिन रजा ने कहा कि, विपक्ष मामले पर राजनीति कर रहा है, मोहसिन रजा ने संजय सिंह से पूछा कि, कुचलने का जो कथित वीडियो उन्होंने जारी किया है वो कहां से आया.

7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरू, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …