Saturday , July 27 2024

उत्तराखंड : एवलांच में फंसा नौसेना का पर्वतारोही दल, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

चमोली। उत्तराखंड के त्रिशूली पर्वत पर ट्रैकिंग करने गई भारतीय नौसेना की एक टीम हिमस्खलन की चपेट में आ गई है. बताया जा रहा है कि, एवलांच की चपेट में 6 से 10 लोग आ गए हैं.

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- अगर बैलेट पेपर से कराया जाएगा चुनाव.. तो जीतेगी सपा

एनआईएम उत्तरकाशी से रेस्क्यू दल रवाना

नौसेना के पर्वतारोही दल के फंसने की सूचना मिलते ही एनआईएम उत्तरकाशी से रेस्क्यू दल रवाना हो गया है. जानकारी के मुताबिक, त्रिशूली बेस कैंप से आगे हिमस्खलन की सूचना है, जिसमें 6 से 10 लोगों के प्रभावित होने की खबर आई है.

कैंप 3 से समिट के लिए जाते समय हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि, यह हादसा कैंप 3 से समिट के लिए जाते समय हुआ. त्रिशूली पर्वत पर तकरीबन 6700 मीटर की ऊंचाई पर ट्रैकिंग गरने गई भारतीय नौसेना की टीम हादसे का शिकार हुई है.

7 अक्टूबर को उत्तराखंड में पीएम मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, बाबा केदार के कर सकते हैं दर्शन

सुबह लगभग 11 बजे एनआईएम से मदद मांगी गई. एनआईएम के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में इंस्ट्रेक्टर दीप शाही और सौरभ तीन लोगों की टीम रवाना हुई है. कर्नल अमित बिष्ट माउंट त्रिशूल को कर चुके हैं पहले समिट. उनके पास त्रिशूल का अनुभव है.

आईएमडी ने अलर्ट जारी किया

बता दें कि उत्तराखंड के मौसम को लेकर आज सुबह ही आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है और बादल छाए रहेंगे.

Punjab Crisis: अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है BJP- हरीश रावत

Check Also

उच्च व मध्य हिमालय क्षेत्र में मौजूद तालों की गहराई और क्षेत्रफल की नहीं जानकारी

रुद्रप्रयाग: प्राकृतिक तालों की गहराई और क्षेत्रफल की माप को लेकर अभी तक शासन व …