Friday , October 25 2024

भाजयुमो की कार्यसमिति की बैठक में बोले तेजस्वी सूर्या, यूपी में हाथी थक चुका है…और साइकिल पंचर हो चुकी है

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई। बता दें कि, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने बैठक का शुभारंभ किया।

7 अक्टूबर को उत्तराखंड में पीएम मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, बाबा केदार के कर सकते हैं दर्शन

भाजपा में ही सामान्य कार्यकर्ता को सम्मान

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, एक सामान्य कार्यकर्ता को इतना सम्मान केवल भारतीय जनता पार्टी में ही मिल सकता है। हर एक पद का एक लिमिटेड टर्म होता है। वह चाहे विधायक हो या फिर सांसद, लेकिन एक पद है जिसका कोई टर्म नहीं है वो है युवा मोर्चा का कार्यकर्ता।

यूपी में माफिया को जेल में डाला

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, आज यूपी में माफिया मुख्तार अंसारी हो या फिर आजम खां हों ऐसे सभी लोगों को जेल में डाल चुके हैं।

Punjab Crisis: अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है BJP- हरीश रावत

तेजस्वी सूर्य ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के अनुरूप काम हो रहा है, लेकिन अखिलेश यादव के समय ऐसा नहीं था।

हाथी चल-चल कर थक चुका, साइकिल रास्ते में पंचर हो चुकी है

तब भाईजान के साथ मियां का विश्वास और अपना विकास की कार्य पद्धति से काम होता था। आज यूपी में हाथी चल-चल कर थक चुका है। साइकिल रास्ते में पंचर हो चुकी है। इसलिए इस बार फिर से यूपी में हर तरफ कमल ही कमल खिलेगा।

UP : अब जेलों में बंद कैदियों के लिए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना होगा अपराध

प्रदेश मे 350 सीटें जीतेंगे-प्रांशुदत्त द्विवेदी

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने आज यूपी में अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर भाग गया है, या तो रसीद कटा कर जेल चला गया है, या फिर उसका राम नाम सत्य हो गया है। आज यहां हम यह कह सकते हैं प्रदेश मे 350 सीटें जीतेंगे।

तेजस्वी सूर्या ने सीएम योगी को उनकी तस्वीर भेंट की

बता दें कि, इससे पहले सांसद तेजस्वी सूर्या ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और सीएम को उनकी तस्वीर भेंट की.

इन 6 राशियों के लिए बहुत खास रहेगा एक अक्टूबर, बरसेगी भगवान की कृपा, जानिए अपना राशिफल

वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कार्यकर्ताओं संग सीएम योगी को भगवान हनुमान जी की भी तस्वीर भेंट की।

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- अगर बैलेट पेपर से कराया जाएगा चुनाव.. तो जीतेगी सपा

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …