Saturday , January 4 2025

जब देश में नफ़रत का ज़हर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव?

नई दिल्ली। असम के दरांग में हुई हिंसा के बाद वहां तनावपूर्ण माहौल है. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम में हिंसा के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता और मशूहर नारीवादी लेखक कमला भसीन का निधन

अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी?

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, जब देश में नफ़रत का ज़हर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव? अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी?

डॉ. नवनीत सहगल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- स्थानीय स्तर पर हो उद्यमियों-व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण

घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल

बता दें कि, गुरुवार को अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प में दो की मौत हुई थी. घटना के बाद से इलाके में अभी भी माहौल तनावपूर्ण है.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर उठाए थे सवाल

इससे पहले असम में हिंसा को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर सवाल उठाए थे. कांग्रेस ने पूछा था कि, बड़ा भाई CM और छोटा भाई SP तो क्या जिसे चाहेंगे उसे गोली मारेंगे ?

आज का पंचांग और राशिफल : इन पांच राशियों को मिलेगा लाभ, जानें कैसा बीतेगा शनिवार ?

कांग्रेस दरांग के DC और SP को निलंबित कर हिंसा की न्यायिक जांच कराने की मांग पर अड़ी है. बता दें कि दरांग के एसपी सुशांता बिस्वा सरमा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भाई हैं.

कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को असम के राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात की और एक उपयुक्त पुनर्वास पैकेज की घोषणा किये जाने तक दरांग के सिपाझार में अतिक्रमण हटाने का अभियान रोकने का उनसे अनुरोध किया.

पीएम मोदी और बाइडेन की मुलाकात; अमेरिकी राष्ट्रपति ने की भारतीयों की तारीफ

कांग्रेस ने कहा कि एक अकेले प्रदर्शनकारी को वहां मौजूद 40 से अधिक पुलिस कर्मी आसानी से काबू कर सकते थे, लेकिन बेघर हो रहे एक प्रदर्शनकारी को गोली मारना बहुत ही अमानवीय है.

पार्टी ने कहा कि पुलिस को उसे करीब से गोली मार कर उसकी हत्या करने के बजाय उसे शांत करने की कोशिश करनी चाहिए थी.

Rajasthan Politics : राहुल और प्रियंका ने सचिन पायलट के साथ की बैठक, सीएम अशोक गहलोत पर बनाया दबाव

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …