Saturday , August 12 2023

CM योगी ने दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं, यूपी के सभी जिलों में आयोजित होगा टूलकिट और ऋण वितरण कार्यक्रम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 17 सितम्बर, 2021 को यहां ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट और ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत ऋण वितरित करेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर : अब इन शर्तों के साथ कर सकते हैं चारधाम यात्रा, नैनीताल HC ने हटाई रोक

सभी जिलों में टूलकिट और ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि, विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में टूलकिट और ऋण वितरण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

लाभार्थियों को ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ से जोड़ा जा रहा

इसके माध्यम से ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के 21,000 प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट वितरण के साथ-साथ 11,000 से अधिक लाभार्थियों को ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ से जोड़ा जा रहा है।

Lucknow: कमिश्नरेट पुलिस ने लोगों से की अपील, इस भारी बारिश के दौरान घर पर रहें

मुख्यमंत्री योगी ने दी विश्वकर्मा जयन्ती की शुभकामनाएं

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी ने विश्वकर्मा जयन्ती पर शिल्पियों और अभियन्ताओं सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा जयन्ती पर आयोजित होने वालेे कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की अपील की।

Check Also

योगी सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों की तैनाती कराने जा रही

राज्य सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की तैनाती कराने जा रही है। …