Tuesday , May 21 2024

कुछ तो बात है CM योगी में…यूं ही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडे अपराध करने से पहले 100 बार सोचते हैं। 

आगरा एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने छोटे बच्चों को दुलारा और आशीर्वाद दिया…देखिए तस्वीरें

गुंडों और अपराधियों में सरकार का खौफ-पीएम

पीएम मोदी माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए योगी की तारीफ की साथ ही विपक्ष पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में गुंडों और माफिया का राज चलता था, लेकिन आज गुंडों और अपराधियों में सरकार का खौफ है।

माफिया और अपराधी सलाखों के पीछे- पीएम

उन्‍होंने कहा कि पहले उत्‍तर प्रदेश में अपराध और डर का ऐसा माहौल था कि लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ता था. आज माफिया और अपराधी सलाखों के पीछे हैं. डबल इंजन की सरकार में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां निवेश का माहौल बना है.

लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 25,404 नए केस

यूपी में अब माफिया का नहीं, सिर्फ कानून का राज

प्रदेश में पहली बार पेशेवर माफिया, भूमाफिया, खनन माफिया मादक पदार्थ/शराब माफिया, शिक्षा माफिया और अन्य माफिया को चिह्नित कर कार्रवाई की गई।

  • 3371 माफिया पर 19,121 मुकदमे दर्ज हुए
  • 2281 गिरफ्तार कर कुल 3028 आरोपियों पर कार्रवाई हुई
  • 42 आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई
  • 1530 पर गैंगेस्टर और 67 आरोपियों की कुर्की की गई
  • 1030 गुंडा एक्ट, 44 आरोपियों के शस्त्र निरस्त किए गए
  • 911 की हिस्ट्रीशीट खोली गई और 637 को जेल भेजा गया

PM Modi Live Update: पीएम ने राजा महेंद्र सिंह को याद किया, बोले- हमने कई नायकों को भुला दिया

गैंगेस्टर एक्ट के तहत 19 सौ करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

पुलिस ने माफिया पर चौतरफा कार्यवाही की है। माफिया पर कानूनी शिकंजे के साथ अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को भी जब्त और ध्वस्त किया है। प्रदेश में पहली बार गैंगेस्टर एक्ट के तहत करीब 19 सौ करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त या ध्वस्त किया गया है।

Check Also

वाराणसी: आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के दाखिल अर्जेंट वाद पर सुनवाई आज

आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के लिए दाखिल अर्जेंट वाद पर रविवार यानी आज सिविल …