Monday , October 28 2024

देश में 31,222 नए कोरोना केस मिले, एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम

नई दिल्ली। आज देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई है. लेकिन अभी खतरा बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं.

राजधानी लखनऊ में घटा क्राइम, CP डीके ठाकुर ने बढ़ाया प्रदेश का मान

42 हजार 942 लोग ठीक हुए

वहीं इस अवधि में 290 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं.

एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम

देश में नए मामलों की तुलना में रिकवरी रेट यानी मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हुआ है. भारत में अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम हो गए हैं.

कोरोना के बीच निपाह वायरस का खतरा : केरल में 12 साल के बच्चे की मौत, जानें ?

देश में कोरोना का हाल

बीते 24 घंटे में मिले नए केस- 31,322
बीते 24 घंटे में ठीक हुए मरीज – 42,942
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें– 290
कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,92,864
अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 3,30,58,843
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,22,24,937
देश में मृतकों का कुल आंकड़ा– 4,41,042

केरल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित

वहीं, केरल राज्य अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. केरल में बीते महीने से देश में सबसे अधिक रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.

UP: पूर्व राज्यपाल पर देशद्रोह का केस दर्ज, अजीज कुरैशी ने शैतान से की थी योगी सरकार की तुलना

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब घटकर 3,92,864 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है. भारत में फिलहाल मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है.

5 राज्यों से 87.47% नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 5 राज्यों से कोरोना के 87.47% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 63.06% केस हैं.

UP पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को मिली मदद, सरकार ने दिया 600 करोड़ का मुआवजा

केरल- 19,688 नए मामले
महाराष्ट्र – 3,626 केस
तमिलनाडु- 1,556
मिजोरम- 1,468
कर्नाटक- 973 नए केस

अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रह नक्षत्रों की चाल, क‍िस राश‍ि का कैसा बीतेगा मंगलवार ?

69 करोड़ 90 लाख 62 हजार टीके की खुराक दी गईं

वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 पर पहुंच गया है.

24 घंटे में 15 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 26 हजार 56 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 53 करोड़ 31 लाख 89 हजार 348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीएम सुहास लौटे स्वदेश, हुआ भव्य स्वागत

Check Also

सरकार का ‘मिशन मौसम?’ क्या? टेक्नोलॉजी से रुकेंगी प्राकृतिक आपदाएं

Mission Mausam: देश में हर साल बारिश के मौसम में भूस्खलन, बिजली गिरना, हिमस्खलन उफनती नदियां, …