Tuesday , October 22 2024

यूपी चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने में जुटी BJP, बेरोजगारी पर योगी सरकार का विशेष ध्यान


लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रदेश की योगी सरकार तैयारियों में लग गई है. सरकार चुनाव से पहले हर वर्ग को अपने साथ करने में जुटी है.

रोजगार पर काम करने जा रही योगी सरकार

खासतौर पर एससी और ओबीसी वर्ग को साधने के लिए सरकार योजनाओं के साथ उनके रोजगार के लिए भी काम करने जा रही है.

चुनावी मैदान में फिर उतरेंगी दीदी, इन तीन सीटों पर 30 सितंबर को होगा मतदान

इसके लिए योगी सरकार ने सभी सरकारी विभागों से उनके यहां ओबीसी और एससी वर्ग के खाली पदों की जानकारी मांगी और इन पदों को भरने के लिए क्या काम किया जा रहा है. इस संबंध में भी जानकारी देने को कहा है.

विभागों से एससी, ओबीसी वर्ग के युवाओं को मिली नौकरियों का मांगा ब्यौरा

प्रदेश की भाजपा सरकार ने विभागों के विभागाध्यक्ष से अभी तक उनके विभाग में अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति को मिल चुकी नौकरियां का ब्यौरा मांगा है.

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को एक साथ मिला गोल्ड और सिल्वर मेडल, PM मोदी ने मनीष और सिंहराज को दी बधाई

इसलिए सरकार ने पत्र भेजकर जानकारी देने को कहा है. इसमें समूह क, ख, ग, घ वर्ग में कितने युवाओं को अभी तक रोजगार मिल चुका है. इसकी जानकारी क्रमवार रूप से देने को कहा गया है.

बेरोजगारी पर सरकार का विशेष ध्यान

विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार बेरोजगारी के मुद्दे को दूर करने का प्रयास कर रही है ताकि चुनाव में इसका नुकसान सरकार को न उठाना पड़े.

गाजियाबाद : कंरट की चपेट में आने से दो बच्चों समेत 5 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

इसके लिए जल्द ही रोजगार देने के उद्देश्य से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 25 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

ओबीसी और एससी के सहारे सभी दल

प्रदेश में ओबीसी और एससी वर्ग का सबसे अधिक वोटबैंक है. इसके लिए हर दल इस वर्ग को अपनी ओर करने का प्रयास कर रही है. क्योंकि यूपी विधानसभा में जिस पार्टी के साथ यह वर्ग हो जाता है उसकी स्थिति अन्य सभी पार्टियों से बेहतर हो जाती है.

मरीजों के लिए अच्छी खबर…अब लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भी होगा लिवर ट्रांसप्लांट

इसलिए प्रदेश सरकार नौकरी मिल चुके इस वर्ग के लोगों का डाटाबेस तैयार करवा रही है ताकि आने वाले चुनाव में इन आकड़ों के सहारे इस वर्ग को अपनी ओर किया जा सके.

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …