Tuesday , October 22 2024

जिस देश ने भगवान श्रीराम को बताया था ‘नेपाली’, अफगान संकट में उसके लिए ‘हनुमान’ बना भारत

नई दिल्ली। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हालात काफी खराब हो गए हैं। ऐसी स्थित में भारत अपने नागरिकों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल की भी ‘हनुमान’ बनकर मदद कर रहा है।

काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल ब्लास्ट, अब तक 13 लोगों की मौत

बता दें कि, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसी वर्ष जून में एक विवादित बयान देकर भगवान श्रीराम का जन्म स्थान नेपाल बता दिया था।

24 भारतीय और 11 नेपाली नागरिकों की वापसी

अफगान संकट में भारतीय विदेश मंत्रालय इंडियन एयरफोर्स की मदद से गुरुवार को 35 लोगों को काबुल से भारत लाया गया, जिसमें 24 भारतीय नागरिकों के अलावा 11 नेपाली नागिरक शामिल हैं।

UP: चुनाव से पहले यूपी सरकार ने खोला पिटारा, कहा- किसानों पर दर्ज मुकदमे लिए जाएंगे वापस

नेपाल के नागरिकों का भारत सरकार को धन्यवाद

वहीं अफगानिस्तान से वापस आए नेपाली नागरिकों को दिल्ली से बस में बिठाकर नेपाल रवाना कर दिया गया है। इस बीच नेपाली नागरिकों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नेपाल के नागरिक भारत सरकार और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दे रहे हैं।

भारतीय वायु सेना का ऑपरेशन देवी शक्ति सक्रिय

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस संबंध में आज सुबह ट्वीट कर जानकारी दी थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ”भारतीय वायु सेना का ऑपरेशन देवी शक्ति सक्रिय। 24 भारतीय नागरिक और 11 नेपाल के नागरिक काबुल से दिल्ली के रास्ते में हैं।”

अब तक भारत के 800 नागरिकों की स्वदेश वापसी

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी 2 नेपाली नागरिकों को भारतीय वायु सेना के ”ऑपरेशन देवी शक्ति” के तहत वापस लाया गया था।

UP: सीएम योगी का बड़ा फैसला, कल्याण सिंह के नाम पर होगा लखनऊ कैंसर संस्थान और बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज

इस तरह से अब तक कुल 13 नेपाली नागरिकों को अफगानिस्तान से वापस लाया जा चुका है। वहीं भारतीय नागरिकों को वापस लाने की बात की जाए तो अब तक भारत के 800 नागरिकों की स्वदेश वापसी हो चुकी है।

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …