Monday , September 16 2024

भारत : कोरोना के केसों में भारी गिरावट, 6 दिन बाद 30 हजार से कम मिले केस

नई दिल्ली। भारत में करीब 6 दिन बाद आज करीब 30 हजार से कम नए मामले सामने आए. जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

24 घंटे में 25,072 नए केस मिले

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,072 नए कोरोना केस मिले और 389 ने कोरोना से दम तोड़ दिया. वहीं इससे पहले 16 अगस्त को 25,166 मामले आए थे.

केंद्र सरकार जाति जनगणना को दे सकती है मंजूरी !

देश में 24 घंटे में 44,157 लोग ठीक हुए

वहीं देश में 24 घंटे में 44,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 19474 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

24 घंटे में मिले नए केस- 25,072
24 घंटे में हुई मौत- 389
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए- 44,157
कोरोना के कुल मामले- 3,24,43,306
कुल डिस्चार्ज- 3,16, 80, 626
कुल एक्टिव केस- 3,33, 924
कुल मौत- 4, 34, 756
कुल टीकाकरण- 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 24 लाख 49 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 34 हजार 756 लोगों की मौत हो चुकी है.

अखिलेश यादव का BJP पर वार, कहा-भ्रष्टाचार, महंगाई से जनता की टूटी कमर

देश में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख से कम

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 33 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

58 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 22 अगस्त तक देशभर में 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 7.95 लाख टीके लगाए गए.

आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 50 करोड़ 75 लाख 51 हजार कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 12.95 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में रिकवरी रेट 97.57 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.57 फीसदी है. एक्टिव केस 1.09 फीसदी हैं.

कल्याण सिंह: RSS के सदस्य से यूपी के मुख्यमंत्री तक का सफरनामा

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

केरल में करीब 40 फीसदी मामले

बात करें केरल राज्य की तो केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 10,402 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. यानी कि 40 फीसदी केस सिर्फ केरल में ही हैं.

बीते दिन 66 संक्रमितों की मौत हुई. इसके बाद राज्य में कुल मामले 38 लाख 14 हजार 305 पहुंच गए हैं.

Check Also

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना…

कांग्रेस सरकार कर्नाटक में अधिक उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की मांग रही है। इस मांग पर …