Friday , January 3 2025

पीएम मोदी की ‘उज्जवला योजना 2.0’ लॉन्च, अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्‍ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत कर दी है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जिंदगी गुजार रहे लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्‍ज्वला योजना की शुरुआत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात भी की.

उज्जवला योजना क्या है?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन दी जाती है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से इस योजना की शुरुआत की गई है.

इस योजना के तहत सरकार की कोशिश है कि खाना बनाने वाली महिलाओं को धुंए से दूर किया जाए. साथ ही धुंए के कारण पर्यावरण और महिलाओं के स्वास्थ्य पर होने वाले असर को या तो खत्म किया जाए या बहुत हद तक काबू किया जाए.

कार्यक्रम में सीएम योगी भी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है. गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है. लॉन्च के दौरान उज्ज्वला योजना और विश्व बॉयोफ्यूल दिवस पर शार्ट फिल्म भी दिखाई गई.

सेल्फ डेक्लेरशन की सुविधा की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा कि, बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी और दूसरे राज्यों के हमारे अनेक साथी, काम करने के लिए गांव से शहर जाते हैं, दूसरे राज्य जाते हैं. लेकिन वहां उनके सामने एड्रेस के प्रमाण की समस्या आती है. ऐसे ही लाखों परिवारों को उज्ज्वला 2.0 योजना सबसे अधिक राहत देगी.

अब नहीं भटकेंगे श्रमिक

अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है. आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लेरशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

3 करोड़ गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, बहनों के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के इस संकल्प को उज्ज्वला योजना ने बहुत बड़ा बल दिया है. योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया.

बजट में की गई थी घोषणा

बता दें कि, उज्ज्वला योजना 2.0 की घोषणा वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) के बजट में की गई थी. उज्ज्वला योजना 1.0 योजना के तहत 2016 में देशभर में बीपीएल परिवारों में 5 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया था, जिसे साल 2019 में बढ़ाकर 8 करोड़ कनेक्शन कर दिया गया था.

उज्ज्वला योजना का लाभ कौन ले सकता है ?

उज्ज्वला योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ले सकती हैं.
किसी भी श्रेणी में गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना जरूरी.
आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0

2021-22 के बजट में उज्जवला योजना में 1 करोड़ और कनेक्शन देने की घोषणा हुई
इसमें कम आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है
इसमें वो लोग शामिल हैं जिनको उज्जवला में लाभ नही मिला था
जमा-मुक्त कनेक्शन मिलेगा, पहला रिफिल और हॉटप्लेट फ्री दिया जाएगा
विडियो कांफ्रेस के जरिए पीएम यूपी के महोबा जिले के लाभार्थी को कनेक्शन सौंपेंगे

उज्जवला योजना 2.0 के कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन?

उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक पॉर्टल pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन…

1- ऑनलाइन पोर्टल pmuy.gov.in पर क्लिक करने के बाद ऊपर ही दिए गए Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाएं.
2- यहां आपको पेज पर नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे. इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी.
3- अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुनकर और नए कनेक्शन के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
4- इसके अलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.
5- डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा.

उज्ज्वला 2.0 के आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

1- उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है.
2- आवेदक का आधार कार्ड, पहचान के प्रमाण के रूप में काम करेगा.
3- किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड.
4- लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार.
5- बैंक खाता नंबर और IFSC कोड भी देना होगा

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …