Thursday , September 19 2024

चुनावी मैदान में फिर उतरेंगी दीदी, इन तीन सीटों पर 30 सितंबर को होगा मतदान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की कुल 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव/उपचुनाव की तारीख का केंद्रीय चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है.

बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, सीएम योगी ने जाना पीड़ितों का हाल

भवानीपुर से ममता लड़ेंगीं चुनाव

इन 3 विधानसभा सीटों में पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव लड़ना है.

इन तीन सीटों पर होंगे चुनाव

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट के साथ ही शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट, जहां पर उम्मीदवारों की मौत की वजह से चुनाव टल गया था, वहां भी चुनाव होगा.

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को एक साथ मिला गोल्ड और सिल्वर मेडल, PM मोदी ने मनीष और सिंहराज को दी बधाई

30 सितंबर को मतदान, 3 अक्टूबर को मतगणना

पश्चिम बंगाल की इन तीनों विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को होगा मतदान और 3 अक्टूबर को मतगणना होगी.

13 सितंबर तक किया जाएगा नामांकन

केंद्रीय चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों के लिए 13 सितंबर तक नामांकन किया जाएगा. और 16 सितंबर तक नाम वापसी होगी.

यूपी में सर्वाधिक टीकाकरण : 24 जिलों में एक्टिव केस शून्य, 26 नए संक्रमित मिले

ओडिशा की पीपली सीट पर भी इन्हीं तारिखों में होगा चुनाव

पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों के अलावा ओडिशा की भी एक विधानसभा सीट पीपली पर भी इन्हीं तारीख को चुनाव होगा. दरअसल, इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

कोरोना को देखते हुए की गई थी चुनाव न कराने की अपील

वैसे देश में कुल 32 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था लेकिन बाकी राज्यों की तरफ से त्योहारी मौसम, कोरोना के बढ़ते मामलों और प्राकृतिक आपदा का हवाला देते हुए फिलहाल चुनाव ना करवाने की अपील की गई थी.

सिद्धार्थनगर : सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, बांटी राहत सामग्री

नियमों के हिसाब से मुख्यमंत्री अगर विधानसभा, विधान परिषद का सदस्य नहीं है तो उनको शपथ लेने के 6 महीने के भीतर सदन का सदस्य बनना जरूरी है वरना पद छोड़ना पड़ सकता है.

राज्य में संवैधानिक संकट न खड़ा हो इसलिए चुनाव का ऐलान

इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस लगातार केंद्रीय चुनाव आयोग से मांग कर रही थी कि पश्चिम बंगाल में उपचुनाव/चुनाव की तारीख जल्द ऐलान किया जाए जिससे कि राज्य में संवैधानिक संकट ना खड़ा हो.

अधिकारियों से की थी चर्चा

केंद्रीय चुनाव आयोग ने इन चुनावों की तारीख की घोषणा करने से पहले 1 सितंबर को उपचुनाव/चुनाव में जाने वाले राज्यों के चुनाव अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों से चर्चा की थी.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस परियोजना पर बन रहे यमुना पुल का एक तरफ का हिस्सा यातायात के लिए खुला

इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और दादरा नगर हवेली दमन दीव के सलाहकार के साथ बैठक की थी.

बैठक में दिया गया था ये सुझाव

बैठक में अधिकतर प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेश ने उपचुनाव त्योहारी मौसम, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा और कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद चुनाव करवाने का सुझाव दिया था.

व्यापारी दिवस समारोह : राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने विराज सागर दास को किया सम्मानित

Check Also

Womens T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने आज अपनी …