Monday , May 20 2024

बलिया : करोड़ों का चावल घोटाला, आजमगढ़ RFC की कार्रवाई से राईस मिलरों में हड़कंप

बलिया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले (Ballia district) में 8 करोड़ के चावल का घोटाला (Rice scam) सामने आया है। यहां 16 राईस मिलरो (Rice millers) ने मिलकर घपलेबाजी की है।

पंजाब : चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन को हटाया, IAS अनिरुध तिवारी को दिया गया पद

आजमगढ़ RFC की कार्रवाई से हडकंप

मामले में आजमगढ़ RFC की कार्रवाई से हडकंप मच गया है। आजमगढ़ RFC राईस मिलरों की मिल, सम्पत्ति बेचकर भरपाई के निर्देश दिये हैं।

बदामी देवी राईस मिल ने चावल को डंप किया

बता दें कि, आजमगढ़ RFC की कार्रवाई से मिल संचालकों में अफरातफरी मची हुई है। वहीं बदामी देवी राईस मिल ने चावल को डंप किया हुआ है।

देश में कोरोना से हुई हर मौत के मामले में परिजनों को मिलेगा 50 हजार रुपये का मुआवजा

मिल के माल की होगी नीलामी

प्रशासन जल्द ही राइस मिल संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के साथ ही बैंक गारंटी को जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही मिल के माल को सीज कर उसकी नीलामी की जाएगी।

राईस मिलरो की मिल, सम्पत्ति बेचकर भरपाई करेगा प्रशासन

बलिया के 16 राइस मिल संचालकों ने धान की कुटाई के बदले एफसीआइ में चावल जमा नहीं किया। अब उनसे वसूली के लिए प्रशासन राईस मिलरो की मिल और सम्पत्ति बेचकर भरपाई करेगा।

यूपी में नियंत्रण में कोरोना : महज 6 जिलों में मिले 11 नए मरीज, 69 जिलों में शून्य केस

Check Also

जूता कारोबारियों पर आयकर छापा: 500 के नोट की हर गड्डी पर ये खास निशान

आगरा में जूता कारोबारियों पर आयकर विभाग के छापे के दौरान 500 के नोटों की …