Friday , May 10 2024

पूरे कुनबे सहित पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बस्ती। सपा के पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी (Ram Prasad Choudhary) के आधा दर्जन शस्त्र लाइसेंस (arms license) जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिए है.

जिला मजिस्ट्रेट ने की लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति

जिसमें राम प्रसाद चौधरी के रिवाल्वर राइफल, बेटे कविंद्र अतुल चौधरी के रिवाल्वर राइफल, पत्नी कपूरा देवी के रिवाल्वर राइफल को जिला मजिस्ट्रेट ने निरस्त करने की संस्तुति की.

सपा विधानमंडल दल की बैठक, अखिलेश बोले- केंद्र और यूपी सरकार ने जनता को किया निराश

वहीं पूर्व मंत्री ने इसे योगी आदित्यनाथ सरकार और जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

मुकदमों के कारण लाइसेंस निरस्त

वहीं प्रशासन ने इसे मुकदमों के कारण लाइसेंस निरस्त बताया गया है कि, जिला मजिस्ट्रेट ने राम प्रसाद चौधरी और उनके परिवार के छह शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है. उन पर दर्ज मुकदमों का हवाला देकर यह कार्रवाई की गई है.

अमृत हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने किया उद्घाटन

ये लाइसेंस हुए निरस्त

राम प्रसाद चौधरी के रिवाल्वर राइफल
बेटे कविंद्र और अतुल चौधरी के रिवाल्वर राइफल
पत्नी कपूरा देवी के रिवाल्वर राइफल

मिशन 2022: सपा ने जूही सिंह को नियुक्त किया महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष

चार बार रहे हैं मंत्री

राम प्रसाद चौधरी पुराने राजनीतिक हैं. वह भाजपा व बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. इन दिनों वह सपा में हैं. वह कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे हैं. चार बार यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं।

अखिलेश यादव जल्द ही बस्ती का दौरा कर सकते है

इस कार्यवाही पर शीघ्र पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बड़ा एक्शन ले सकते हैं, सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव जल्द ही बस्ती का दौरा कर सकते है। इस कार्यवाही के बाद अखिलेश यादव पूर्वांचल से विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी कर सकते है।

सीएमएस की छात्राओं ने वीर जवानों के लिए भेजी राखियां

Check Also

कानपुर: राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा आज

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार को …