शाहरुख खान के मन्नत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ‘यस बॉस’ की शूटिंग के वक्त शाहरुख को मन्नत के बाहर से भगा दिया गया था। उसके बाद एक्टर का क्या रिएक्शन था? वो रिवील हो गया है।
आज मुंबई कई लोग सिर्फ इसलिए जाते हैं कि वो बस शाहरुख खान की एक झलक देख सकें। किंग खान के घर के बाहर अक्सर भीड़ देखने को मिलती है। फैंस ‘मन्नत’ के बाहर खड़े होकर बॉलीवुड के बादशाह का इंतजार करते हैं। ऐसे में मन्नत भी मुंबई का एक पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस बन चुका है। अब उससे जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा सामने आया है। कोरियोग्राफर अहमद खान ने अब रिवील किया है कि फिल्म ‘यस बॉस’ की शूटिंग के दौरान क्या हुआ था?
‘यस बॉस’ के गाने की शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा रिवील
Lehren Retro को दिए इंटरव्यू में अहमद खान ने याद किया कि कैसे मन्नत के बाहर ‘यस बॉस’ के पॉपुलर गाने ‘चांद तारे’ की शूटिंग चल रही थी और वॉचमैन ने उन लोगों को घर के बाहर से भगा दिया था। उस वक्त उस घर का नाम मन्नत नहीं हुआ करता था। दरअसल, अहमद खान ने बताया कि एक शॉट था, जिसमें पारसी कपल ड्राइव कर रहा था और शाहरुख खान को कार पर जम्प करना था। उन्होंने वो शॉट दिया और तभी वॉचमैन ने उन्हें भगा दिया।
शाहरुख ने मन्नत को लेकर मजाक में कहा था खरीद लूं क्या?
इसके बाद शाहरुख खान ने पूरी यूनिट के सामने मजाक में कहा था, ‘खरीद लूं क्या? फिर शॉट लेंगे।’ उस वक्त एक्टर ने ये बात यूं ही मजाक में कही थी, लेकिन बाद में शाहरुख खान की बात सच हो गई। शाहरुख खान ने बाद में जाकर उस घर को खरीद लिया। आपको बता दें, अब मन्नत पहले से भी ज्यादा आलीशान होने वाला है। किंग खान के मन्नत में 2 मंजिल और बनाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई में शाहरुख खान अपने परिवार के साथ बांद्रा में शिफ्ट होने वाले हैं।
मन्नत को लेकर सच हुआ एक्टर का मजाक
वो कुछ समय के लिए मन्नत से बाहर रहेंगे क्योंकि वहां कंस्ट्रक्शन का काम चलेगा। आपको बता दें, करीब 20 सालों से SRK मन्नत में रह रहे हैं। अब उनके इस घर की कहानी सुनकर फैंस को भी हैरानी हुई होगी। जिस घर के बाहर एक्टर को खड़े होने से भी भगा दिया था, उन्होंने उसी घर को अपनी कड़ी मेहनत से हासिल कर लिया।