Wednesday , March 19 2025

धनश्री वर्मा को तलाक के बदले युजवेंद्र चहल देंगे कितने करोड़? एलिमनी पर फाइनल हुई डील

युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक पर कल फैसला आने वाला है। अब क्रिकेटर इस शादी को खत्म करने के बाद, धनश्री को कितनी एलिमनी का भुगतान करेंगे? ये भी जान लेते हैं।

धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की चर्चा पूरे देश में हो रही है। ये एक हाई प्रोफाइल डाइवोर्स है, जिस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात तलाक तक आ गई? इस रिश्ते के खराब होने की वजह क्या है? कौन गलत है और कौन सही? ये सभी सवाल हर किसी के दिमाग में चल रहे हैं। इसके अलावा धनश्री वर्मा को कितनी एलिमनी मिलेगी? ये हॉट टॉपिक बना हुआ है।

6 महीने के कूलिंग पीरियड में मिली छूट

अब 5 साल बाद दोनों शादी तोड़ रहे हैं। अभी तक धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपनी तलाक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में इन दोनों का तलाक कंफर्म बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 20 मार्च को यानी कल इनके तलाक पर कोर्ट का बड़ा फैसला आएगा। बॉम्बे हाईकोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तरफ से दायर की गई 6 महीने की कूलिंग पीरियड में छूट की याचिका को मंजूरी दे दी है।

कल आएगा युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक पर फैसला

इसके अलावा बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को दोनों की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसला सुनाने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि आपसी सहमति से दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी थी। अब हाई कोर्ट ने इस फैसले से तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों पिछले करीब ढाई साल से अलग रह रहे हैं। अब इस तलाक के बदले युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा को कितनी एलिमनी देंगे, उसे लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है।

युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को दी कितनी एलिमनी?

Bar and Bench की खबर के मुताबिक, 4.75 करोड़ की एलिमनी पर तलाक की डील हुई है। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि क्रिकेटर ने धनश्री को पहले ही 2.37 करोड़ चुका दिए हैं। अब बस बचा हुआ अमाउंट देना बाकी है। इससे साफ हो गया है कि पहले जो अफवाह उड़ी थी कि धनश्री को एलिमनी में 60 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं थी। धनश्री की फैमिली पहले ही इन रिपोर्ट्स को खारिज कर चुकी थी।

 

Check Also

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बनेंगे दो नए अंडरपास, जानें किस-किस इलाके का ट्रैफिक होगा खत्म?

नोएडा वालों को अब लंबे जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। क्योंकि जल्द ही दो नए …