युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक पर कल फैसला आने वाला है। अब क्रिकेटर इस शादी को खत्म करने के बाद, धनश्री को कितनी एलिमनी का भुगतान करेंगे? ये भी जान लेते हैं।
धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की चर्चा पूरे देश में हो रही है। ये एक हाई प्रोफाइल डाइवोर्स है, जिस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात तलाक तक आ गई? इस रिश्ते के खराब होने की वजह क्या है? कौन गलत है और कौन सही? ये सभी सवाल हर किसी के दिमाग में चल रहे हैं। इसके अलावा धनश्री वर्मा को कितनी एलिमनी मिलेगी? ये हॉट टॉपिक बना हुआ है।
6 महीने के कूलिंग पीरियड में मिली छूट
अब 5 साल बाद दोनों शादी तोड़ रहे हैं। अभी तक धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपनी तलाक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में इन दोनों का तलाक कंफर्म बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 20 मार्च को यानी कल इनके तलाक पर कोर्ट का बड़ा फैसला आएगा। बॉम्बे हाईकोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तरफ से दायर की गई 6 महीने की कूलिंग पीरियड में छूट की याचिका को मंजूरी दे दी है।
कल आएगा युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक पर फैसला
इसके अलावा बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को दोनों की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसला सुनाने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि आपसी सहमति से दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी थी। अब हाई कोर्ट ने इस फैसले से तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों पिछले करीब ढाई साल से अलग रह रहे हैं। अब इस तलाक के बदले युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा को कितनी एलिमनी देंगे, उसे लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है।
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को दी कितनी एलिमनी?