IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कुछ बॉलीवुड स्टार्स का एक ऐड वीडियो सामने आया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह कहते हैं कि इससे अच्छा तो मैं रिटायरमेंट ले लूं।
IPL 2025: आईपीएल सीजन-18 का बिगुल बज चुका है। 22 मार्च से नए सीजन की शुरुआत हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम के धुरंधर आईपीएल में धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और बॉलीवुड के कुछ सुपरस्टार्स का एक ऐड वीडियो सामने आया है। जिसमें खिलाड़ी और बॉलीवुड स्टार्स मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की रिटायरमेंट वाली बात ने फैंस का ध्यान खींचा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों और बॉलीवुड स्टार्स का एक ऐड वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, रणबीर कपूर, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में एक पार्टी को दर्शाया गया है जहां सब खिलाड़ी और बॉलीवुड स्टार खाने की टेबल पर दिखाई देते हैं। इस वीडियो के आखिर में जब बुमराह, हार्दिक से पूछते हैं कि रायता कहां है तो हार्दिक बोलते हैं कि रायता तो आमिर ने फैला रखा है। इस पर बुमराह कहते हैं इससे अच्छा तो मैं रिटायरमेंट ले लूं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2025 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मुकाबला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था। इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह इंजर्ड हो गए थे। पीठ में ऐठन की समस्या के चलते बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा था। जिसके बाद अब जसप्रीत मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा।