Thursday , March 6 2025

IND vs PAK: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया जवाब

India vs Pakistan: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच देखने पाकिस्तान पहुंचे। इस दौरान उनसे भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने जवाब दिया है।

Rajiv Shukla, India vs Pakistan: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निमंत्रण पर दूसरा सेमीफाइनल मैच देखने के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर बात की। यहां उनसे दोनों देशों के बीच निकट भविष्य में बाइलेटरल सीरीज की संभावना के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने दोहराया कि यह फैसला बीसीसीआई को नहीं बल्कि भारत सरकार को लेना है।

उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​आप दोनों देशों के बीच क्रिकेट के बारे में पूछ रहे हैं, तो यह बहुत स्पष्ट है कि यह भारत सरकार का फैसला है। भारत सरकार जो भी कहेगी, हम उसका पालन करेंगे। इसके अलावा यह बीसीसीआई की नीति है और मुझे लगता है कि पीसीबी के लिए भी यही नीति होगी कि जो भी बाइलेटरल सीरीज खेली जाए, वो दोनों देशों में से किसी एक की धरती पर होनी चाहिए।’ दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज की योजना को दोनों देशों के फैंस से अपार समर्थन मिला है। लेकिन बीसीसीआई उपाध्यक्ष को संदेह है कि न्यूट्रल वेन्यू पर ऐसी सीरीज आयोजित करना बेहतर होगा या नहीं।

यह उनका आंतरिक मामला है- राजीव शुक्ला

उन्होंने आगे कहा, ‘हर दूसरा देश भारत-पाकिस्तान की मेजबानी की पेशकश करेगा। कौन नहीं चाहेगा कि दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देश उनके देश में खेलें। हम सरकार के सामने अपनी बात रखते हैं, लेकिन वे विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लेते हैं। जब सरकार कोई फैसला लेती है, तो वह कई पहलुओं पर विचार करने के बाद ही लेती है। यह उनका आंतरिक मामला है।’

भारत ने अपने दम पर फाइनल में जगह बनाई है- राजीव शुक्ला

शुक्ला ने इस लॉजिक का भी खंडन किया कि भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के इस सीजन में केवल एक ही मैदान पर खेलने का कोई फायदा मिला है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन के दम पर फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने इस पर कहा, ‘जब आईसीसी की मीटिंग में यह फैसला लिया जा रहा था, तो यह तय किया गया था कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।’

Check Also

उत्तरप्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को बड़ा तोहफा, पढ़ाई के लिए मिलेंगे ₹3000

UP Government to give Rs 3000 for Children Education: उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों की …