Friday , February 28 2025

बारिश की भेंट चढ़ा AFG vs AUS मैच तो किसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट? बुरी तरह फंस जाएगा पेंच

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है, तो सेमीफाइनल की जंग और रोमांचक हो जाएगी।

AFG vs AUS CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप-बी बेहद रोमांचक हो चला है। इंग्लैंड पर मिली जीत ने अफगानिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल के रास्ते खोल दिए हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को लाहौर के मैदान पर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। अफगानिस्तान अगर कंगारुओं को भी सरप्राइज करने में सफल रही, तो टीम आसानी से अंतिम चार का टिकट हासिल कर लेगी। वहीं, अफगानिस्तान पर मिली जीत से कंगारू टीम का भी सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। मगर लाहौर में मौसम बेईमान होने वाला है और इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अब अगर गद्दाफी स्टेडिमय में जीत इंद्र देव की हुई, तो फिर किसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट? आइए आपको विस्तार से समझाते हैं।

बारिश बनी विलेन तो किसे मिलेगे सेमीफाइनल का टिकट?

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में बारिश का खतरा मंडर रहा है। लाहौर में बरसात होने के चांस 71 प्रतिशत हैं और करीब दो घंटे झमाझम बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर यह अहम मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो कंगारू टीम की मौज हो जाएगी। दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा और इस स्थिति में 4 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, अफगानिस्तान को इसके बाद साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। बारिश होने पर अफगानिस्तान को एक पॉइंट मिलेगा और उसके कुल 3 पॉइंट हो जाएंगे। अफगानिस्तान को पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी।

साउथ अफ्रीका की जीत से बिगड़ेगा अफगानिस्तान का काम

अब अगर अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबला सबसे अहम हो जाएगा। साउथ अफ्रीका अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो प्रोटियाज टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। हालांकि, अगर इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को पटखनी दे देती है, तो मामला फंस जाएगा। मगर अफगानिस्तान को इस स्थिति में यह दुआ भी मांगनी होगी कि इंग्लिश टीम साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से रौंद डाले। साउथ अफ्रीका अगर कम अंतर से हारती है, तो वह बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

Check Also

Uber की सर्विस से नाराज यूजर ने X पर निकाली भड़ास, वायरल हुआ पोस्ट

Viral Post: एक नाराज Uber यूजर ने X पर पोस्ट कर कंपनी की बढ़ती कीमतों …