Saturday , March 1 2025

‘निफ्टी Shah Rukh Khan की तरह है’, Edelweiss की सीईओ राधिका गुप्ता ने क्यों कहा ऐसा?

Stock Market News: स्टॉक मार्केट इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है। बीते पांच महीनों से बाजार में गिरावट है। निफ्टी ने 29 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोई यह बताने की स्थिति में नहीं है कि बाजार के लिए इस रात की सुबह कब होगी।

Radhika Gupta Advice for Investors: शेयर बाजार इस समय बड़ी गिरावट का सामना कर रहा है। निफ्टी ने इस मामले में 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बीच, एडलवाइज म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने निफ्टी की तुलना बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से करके यह दर्शाने का प्रयास किया है कि बाजार पर उनका भरोसा कायम है।

शाहरुख ने भी परेशानी झेली

मुंबई में आयोजित एक इवेंट में राधिका गुप्ता ने कहा कि निफ्टी शाहरुख खान की तरह है। शाहरुख़ को भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अधिकांश समय उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। गौरतलब है कि बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ के फिल्मी करियर में एक समय ऐसा भी आया, जब उनकी फिल्मों को उम्मीद अनुरूप सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन वह इस दौर से खुद को बाहर निकालने में सफल रहे। एक तरह से राधिका गुप्ता ने भी यही कहने का प्रयास किया है कि बाजार भी इस गिरावट से भंवर से बाहर निकलकर वापसी करेगा।

घबराहट में न लें निर्णय

शेयर बाजार सितंबर 2024 में अपने रिकॉर्ड स्तर से काफी नीचे आ गया है। राधिका गुप्ता का कहना है कि यह समय बेहद सोच-समझकर फैसला लेने का है। उन्होंने महिला निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि घबराहट में कोई निर्णय लेने से बचें। मार्केट में आ रहे इस करेक्शन के साथ आने वाले निवेश के अवसरों के बारे में जागरुक रहें। उन्होंने महिलाओं को निवेश में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। गुप्ता ने कहा कि महिलाएं अपने घरों की मुख्य वित्तीय अधिकारी और बड़ी बचतकर्ता रही हैं। अब उन्हें बचत से निवेश तक की यात्रा करनी होगी।

SIP बंद न करने की सलाह

Groww के एक कार्यक्रम में महिला निवेशकों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने मार्केट में गिरावट के दौरान सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) को जारी रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि SIP रोकने से लंबी अवधि के रिटर्न पर खराब असर पड़ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड ETF, बांड, डिजिटल गोल्ड और इस तरह के दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश की सलाह दी।

6 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार कल बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी के साथ निफ्टी ने 29 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1996 के बाद यह पहला मौका है जब इंडेक्स लगातार पांच महीने गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे पहले, वर्ष 1996 में जुलाई से नवंबर तक निफ्टी लगातार पांच महीने गिरावट पर बंद हुआ था। कल की गिरावट में निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

Check Also

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में तोड़ी जाएगी टेंट सिटी…महाकुंभ के बाद अब प्रशासन की क्या तैयारी?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के बुनियादी ढांचे में लगभग 3 लाख टेंट, 1306 किलोमीटर पानी …