ICC Rankings: नई आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को नुकसान हुआ है। जबकि न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज को 20 पायदान का फायदा हुआ है।
ICC Rankings: 19 मार्च को आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है। टी-20 बैटिंग रैंकिंग में बाबर आजम को तगड़ा नुकसान हुआ है। वहीं न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज टिम साइफर्ट को तगड़ा फायदा हुआ है। उन्हें 20 पायदान का फायदा हुआ है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और जीत में अहम रोल प्ले किया था।
बाबर आजम को हुआ नुकसान
बाबर आजम का बल्ला पिछले कुछ समय से नहीं चल रहा है। ऐसे में उन्हें आईसीसी टी-20 बैटिंग रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह 7वें पायदान से 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बाबर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह टॉप 10 से बाहर होने की कागार पर खड़े हैं। वहीं न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज टिम साइफर्ट जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने रैंकिंग में 20 स्थानों की छलांग लगाई है और अब सीधे 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके 641 रेटिंग पॉइंट हैं।
ट्रेविस हेड का जलवा बरकरार
आईसीसी टी-20 बैटिंग रैंकिंग में ट्रेविस हेड पहले स्थान पर बरकरार हैं। वह 856 रेंटिंग के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं चौथे स्थान पर तिलक वर्मा 804 रेटिंग पॉइंट के साथ बने हुए हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर 739 अंक के साथ बने हुए हैं।