Paul Reiffel Salary: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अंपायरिंग करने वाले पॉल रीफेल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर हैं। वह 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 35 टेस्ट और 92 वन डे इंटरनेशनल (ODI) खेले हैं।
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ एक और शख्स की तारीफ हो रही है। उनका नाम है पॉल रीफेल। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फाइनल के लिए जिन दो फील्ड अंपायरों का नाम घोषित किया था, उसमें पॉल रीफेल भी शामिल थे। पॉल ने पूरे मैच में कमाल के फैसले दिए। उनके करीब 3-4 फैसलों पर रिव्यू लिए गए, लेकिन कोई भी फैसला गलत साबित नहीं हुआ।
एलीट पैनल में हैं शामिल
न्यूजीलैंड और टीम इंडिया ने पॉल रीफेल के कुछ फैसलों के खिलाफ रिव्यू लिया, मगर उनका कोई भी फैसला गलत साबित नहीं हुआ। थर्ड अंपायर ने पॉल के डिसिजन को सही करार दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पॉल रीफेल को ICC ने अपने अंपायर्स के एलीट पैनल में क्यों शामिल किया है। ICC के इस पैनल में कुल 11 अंपायर हैं, जिनमें नितिन मेनन के रूप में एक भारतीय नाम भी शामिल है।
विश्व विजेता टीम का हिस्सा
पॉल रीफेल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर हैं। वह 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 35 टेस्ट और 92 वन डे इंटरनेशनल (ODI) खेले हैं। 2002 में मेलबर्न ग्रेड क्रिकेट में पहली बार अंपायरिंग करने के बाद उन्होंने 2004/2005 सीजन में फर्स्ट क्लास अंपायरिंग की दुनिया में कदम रखा। 2005/2006 सीजन में पॉल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय अंपायर पैनल में शामिल हुए और फरवरी 2009 में एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग की शुरुआत की।
इतनी मिलती है फीस
अंपायर के तौर पर पॉल रीफेल मोटी कमाई करते हैं। ICC मैचों के अलावा, वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा रहे हैं और वहां हर मैच के लिए उन्हें अच्छी-खासी फीस मिलती है। क्रिकआई की रिपोर्ट के अनुसार, 50 ओवर के एक वन डे मैच के लिए एलीट पैनल में शामिल अंपायर को करीब 3 हजार डॉलर (लगभग 2.61 लाख रुपये) मिलते हैं। टेस्ट मैच के लिए 5 हजार डॉलर (4.36 लाख रुपये) और T-20 के लिए 1.30 लाख रुपये मिलते हैं। इसके साथ ही अंपायरों को रिटेनर फीस भी मिलती है और वह स्पांसरशिप से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।
कितनी है नेटवर्थ?
आईपीएल की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां अंपायर की सैलरी को 2 कैटेगरी में बांटा गया है। पहली श्रेणी में ICC के एलीट पैनल में शामिल अंपायर आते हैं। इन अंपायर को हर IPL मैच के लिए 1.98 लाख रुपये दिए जाते हैं। दूसरी श्रेणी में डेवलपमेंट अंपायर हैं, जिन्हें हर मैच के लिए 59 हजार रुपये फीस मिलती है। इसके अलावा वह स्पांसरशिप से भी मोटी कमाई करते हैं। पॉल रीफेल भी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। उनकी नेटवर्थ कितनी है, इसके बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, चूंकि वह ICC के एलीट पैनल का हिस्सा हैं, हर साल एक अच्छी-खासी रकम जरूर घर लेकर जाते हैं।