Wednesday , June 26 2024

दिल्ली एयरपोर्ट पर बम धमकी; ईमेल से मिला था मैसेज

दिल्ली एयरपोर्ट पर ईमेल से दुबई जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इससे पहले भी दिल्ली में कई जगहों पर धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं।

दिल्ली हवाई अड्डा पर सोमवार सुबह दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सुबह 9.35 आईजीआई एयरपोर्ट के डायल कार्यालय में एक ईमेल भेजकर दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी।

सूचना के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया। सुरक्षा एजेंसी और बम निरोधक दस्ता ने विमान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस मामला दर्ज कर मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है।

Check Also

दिल्ली: आतिशी से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव

पानी की मांग को लेकर बीते पांच दिन से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जल मंत्री …