Sunday , September 29 2024

महंगाई का झटका! अमूल के बाद मदर डेयरी का भी दूध महंगा

आज मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

दूध के सभी प्रकारों की कीमतों बढ़ोतरी हो गई है। नई कीमतें आज से यानी 3 जून 2024 से से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य बाजारों में लागू हो गई हैं। बीते दिन रविवार को अमूल ने दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

देश के दो सबसे बड़े मिल्क लेंडर ने लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद दूध की कीमतों में इजाफा किया है।

मदर डेयरी ने अपने बयान में कहा कि वह 3 जून, 2024 से सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है। एक साल से ज्यादा समय से उपभोक्ता मूल्य में वृद्धि देखने को मिली है। ऐसे में उत्पादन लागत की भरपाई के लिए कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है।

क्या है नई दरें
दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोन्ड मिल्क 56 रुपये और डबल-टोन्ड दूध 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

वहीं, भैंस और गाय के दूध की कीमतें क्रमश: 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं। टोकन दूध 54 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा।

Check Also

YouTube से कमाई करना होगा आसान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पेश किया ये नया फीचर

YouTube Announced ‘Hype’ Button to Boost Creators: यूट्यूब आज हर उम्र के लोगों की जरूरत बन …