महाराष्ट्र के पंढरपुर शहर के प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर में पत्थर की मूर्तियों वाला एक गुप्त कक्ष पाया गया है। यह सदियों पुराने मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर द्वार के पास स्थित है। मंदिर के अंदर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। इस दौरान गुरुवार को कर्मचारियों को एक गुप्त कक्ष दिखाई दिया।
मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र शेल्के ने कहा कि गुप्त कक्ष का प्रवेश द्वार दो बाई दो फीट का है और अंदर पांच बाई पांच फीट है। उन्होंने कहा कि हमने ट्रस्टियों और अन्य लोगों की उपस्थिति में कक्ष खोला।
इसमें भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों की दो बड़ी प्राचीन मूर्तियां, देवी महिषासुर मर्दिनी की एक मूर्ति, पत्थर के पैरों के निशान (पादुका) और दो छोटी मूर्तियां मिलीं हैं। काले पत्थर की इन मूर्तियों के अलावा कुछ पुराने सिक्के भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमने पुरातत्व विशेषज्ञों को बुलाया है। उनके आकलन के बाद हमें पता चलेगा कि मूर्तियां कितनी पुरानी हैं।