Thursday , November 7 2024

केदारनाथ में तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिग

केदारनाथ धाम में एक बार फिर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर रहे क्रिस्टल एविएशन हेलीकॉप्टर की शुक्रवार सुबह 7:05 मिनट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी, जिससे सिरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर चुके 6 लोगों की जान बच गई।

दरअसल, केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण यह लैंडिंग करनी पड़ी। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर सुबह 7:05 पर सिरसी से केदारनाथ की ओर जा रहा था। हेलीकॉप्टर पायलट सहित 6 यात्रियों को लेकर सेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था कि अचानक क्रिस्टल एविएशन हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई।

वहीं तकनीकी समस्या के कारण हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट कल्पेश के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।

Check Also

KBC 16 के 5 सवाल, जो घुमा देंगे दिमाग, ज्ञान के पुजारी भी जवाब देने में होंगे कन्फ्यूज!

KBC 16 Questions: अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इन दिनों दर्शकों का …