Tuesday , October 22 2024

RCB vs KKR: आरसीबी के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना असंभव…

आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगाए। केकेआर के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए महज 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन ने तूफानी पारी खेली।

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को केकेआर के हाथों एकतरफा मैच में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। आरसीबी के गेंदबाज 183 रन के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे। केकेआर के बल्लेबाजों ने टारगेट को महज 16.5 ओवर में हंसते-खेलते हुए हासिल कर लिया। आरसीबी की हार पर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है।

आरसीबी की हार पर क्या बोले वॉन?

फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए महज 6.3 ओवर में 86 रन जोड़े। सॉल्ट ने 30 रन कूटे, तो नरेन ने सिर्फ 22 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन ठोके। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 50 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी रन निकले और उन्होंने 24 गेंदों पर 39 रन बनाए।

गेंदबाजों ने जमकर लुटाए रन

आरसीबी के गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ जमकर रन लुटाए। मोहम्मद सिराज ने अपना चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके और उन्होंने 3 ओवर में 46 रन खर्च किए। यश दयाल ने 4 ओवर में 46 रन लुटाए, जबकि अल्जारी जोसेफ 2 ओवर में ही 34 रन खर्च डाले।

बेकार गई कोहली की दमदार पारी
आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। किंग कोहली ने सिर्फ 59 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। कोहली के अलावा आरसीबी की ओर से कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों पर 33 रन जड़े, तो दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों में 8 गेंदों पर 20 रन कूटे।

Check Also

Womens T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिली जगह

Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने आज अपनी …