ई-रिक्शा एसोसिएशन ने संभागीय परिवहन अधिकारी से मिलकर अनफिट रिक्शा को कंडम घोषित कर कबाड़ नीति के तहत चलन से बाहर करने की अपील की। आरटीओ विभाग में 41 हजार ई-रिक्शा दर्ज हैं। इनमें से करीब 10 हजार अनफिट हैं। इन वाहनों की फिटनेस और टैक्स के कागजात अधूरे हैं।
कानपुर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सोमवार से बिना दस्तावेज चलने वाले ई-रिक्शों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने चारों जोन के यातायात निरीक्षकों को अलग-अलग चौराहों पर अभियान शुरू करने के लिए बुधवार को निर्देश जारी किए हैं। आरटीओ व स्थानीय पुलिस की भी मदद लेने के लिए कहा।
डीसीपी ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों व मालिकों को स्पष्ट कर दिया गया है कि लाइसेंस से लेकर वाहन की फिटनेस आदि से संबंधित सभी दस्तावेज पूर्ण कर लें। मंगलवार को ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कुछ जगह दस्तावेजों की चेकिंग कर जागरूक किया गया। सोमवार से कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके बाद बचने वाले वैध ई रिक्शों के संचालन के लिए रूट निर्धारण की व्यवस्था की जाएगी।
कबाड़ के भाव बिकेंगे कंडम ई-रिक्शा
ई-रिक्शा एसोसिएशन ने संभागीय परिवहन अधिकारी से मिलकर अनफिट रिक्शा को कंडम घोषित कर कबाड़ नीति के तहत चलन से बाहर करने की अपील की। आरटीओ विभाग में 41 हजार ई-रिक्शा दर्ज हैं। इनमें से करीब 10 हजार अनफिट हैं। इन वाहनों की फिटनेस और टैक्स के कागजात अधूरे हैं।
नए वाहन खरीदने पर छूट मिलेगी
आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने बताया कि ऐसे वाहनों को टैक्स जमा करने में छूट देकर राष्ट्रीय कबाड़ नीति के तहत कंडम घोषित किया जाएगा। नए खरीदने पर छूट मिलेगी। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों में विकास श्रीवास्तव, दीपचंद गुप्ता, राजकुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।