पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं ओपन स्कूल सहित, अतिरिक्त विषय, कारगुजारी बढ़ाने -के लिए तथा री-अपीयर व कंपार्टमैंट 13 फरवरी से शुरू हो रही हैं। शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए सभी परीक्षार्थियों के रोल नंबर (एडमिट कार्ड) स्कूलों की लॉगिन आईडी तथा शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट https://www.pseb.ac.in/ ’पर अपलोड किया जा चुके हैं।
सभी स्कूलों के प्रमुख अपने स्कूल से संबंधित रैगुलर तथा ओपन स्कूल के परीक्षार्थियों के रोल नंबर स्कूल की लॉगिन आईडी से डाऊनलोड करके तुरंत परीक्षार्थियों को मुहैया – करवाएंगे तथा अतिरिक्त विषय कारगुजारी बढ़ाने के लिए, कंपार्टमैंट री-अपीयर की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी अपना रोल नंबर शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकेंगे।
उन्होंने यह बात स्पष्ट तौर पर कही है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अलग से कोई भी रोल नंबर स्लिप (एडमिट कार्ड) डाक द्वारा नहीं भेजी जाएगी। यदि रोल नंबर स्लिप (एडमिट कार्ड) में किसी तरह की कोई त्रुटि पाई जाती है तो हर हालत में यह त्रुटि ठीक करवाने के लिए संबंधित परीक्षार्थी को 12 फरवरी तक शिक्षा बोर्ड के मोहाली स्थित मुख्य दफ्तर में संपर्क करना होगा।