लोकसभा चुनाव 2024 : रामपुर में 17.25 लाख मतदाता डालेंगे वोट, 51 हजार वोटर बढ़े
रामपुर जिले के 17.25 लाख मतदाता आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। पुनरीक्षण अभियान के बाद अंतिम मदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। तीन माह चले अभियान में जिले की वोटर लिस्ट में 51 हजार वोटर और बढ़ गए हैं। 35 हजार से अधिक मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील मुख्यालयों और बूथों पर मतदाता अपने नाम को देख सकते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए आयोग के आदेश पर प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होने के बाद यह बात सामने आई कि जिले में अब चुनाव के लिए 17.25 लाख वोटर मतदान करेंगे।
17.25 लाख वोटरों में से 9.13 लाख पुरुष और 8.13 लाख महिला वोटर शामिल हैं, जबकि 154 अन्य मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की ओर से इस संबंध में वोटरों से अपील की गई है कि वह अपने मत का प्रयोग जरूर करें।