रेवाड़ी में शुक्रवार सुबह को सुबह के समय एक बाघ गांव भटसाना में देखा गया। बाघ को खेतों में घूमता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। दरअसल, राजस्थान वन विभाग की ट्रैकिंग में बाघ की लोकेशन भटसाना में भी मिली है। बाघ को रेस्क्यू करने के लिए फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ की टीमें पहुंच गई। यह इलाका राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है। वन विभाग के अलावा वन्य जीव की टीम को मौके पर भेजा गया है। बाघ को रेस्क्यू करने के लिए टीमों ने अभियान भी शुरू कर दिया है। बाघ ने राजस्थान में एक शख्स पर हमला कर दिया है। एंट्री के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
बता दें कि वीरवार को दोपहर बाद बाघ ने राजस्थान के भिवाड़ी शहर के पास खुशखेड़ा गांव में खेतों में काम कर रहे 75 वर्षीय रघुवीर पर हमला कर घायल कर दिया था। ट्रैकिंग टीम ने बाघ के हमले की पुष्टि की है। इसके बाद बाघ हरियाणा की सीमा की ओर चला गया। इसकी सूचना मिलते ही किशनगढ़ बास रेंजर ललित कुमार ने इसकी सूचना रेवाडी वन विभाग को दी।
अधिकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे किशनगढ़ रेंज के आरओ ललित कुमार ने गांव भटसाना में बाघ के घुसने की सूचना दी। वन विमान की टीमें निकल चुकी हैं। जल्द ही बाघ को रेस्क्यू कर लिया जाएगा। -संदीप कुमार, रेंज अधिकारी, वन विभाग
डीसी ने जारी किया अलर्ट
- नर बाघ को लेकर अलवर वन मंडल ने जारी किया अलर्ट : डीसी
- आमजन बाघ का रेस्क्यू करने में वन मंडल अलवर का करें सहयोग
- पत्थर, लकड़ी आदि मारकर वन्य जीव को न करें परेशान
- डीसी राहुल हुड्डा ने सुरक्षा के दृष्टिगत व जनहित में आमजन से की अपील
- सुबह 7 बजे से पहले एवं सायंकाल 5 बजे के बाद खेतों में न जाएं और किसी भी स्थिति में अकेले खेतों में विचरण न करें
- बाघ के दिखाई देने पर अथवा किसी मवेशी के वन्यजीव द्वारा शिकार होने पर तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित करें
- बाघ दिखाई देने पर भीड़ एवं शोर ना करें, पत्थर, लकड़ी आदि मारकर वन्य जीव को परेशान न करें
- आमजन किसी भी प्रकार की अफवाह पर भरोसा ना कर अवांछित गतिविधि से बचें एवं उक्त चेतावनी की पालना कर नर बाघ रेस्क्यू करने में वन विभाग का सहयोग करें