Tuesday , October 29 2024

आज नए साल के जश्न में डूबेगी दिल्ली,पाबंदियों के बीच ‘छलकेगी’उमंग…

आज दिल्ली भी जश्न में डूबने वाली है। नए साल का जश्न मनाने वाले लोग रविवार रात 8 बजे तक ही कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में आ सकेंगे। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वैध पास और आपातकालीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। नियम की अनदेखी करने वालों और हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

नए साल के आगमन का जश्न मनाने के लिए राजधानी के सभी इलाकों में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जश्न मनाने वाले लोगों की पहली पसंद कनॉट प्लेस और इंडिया गेट है। कनॉट प्लेस के होटलों, पार्क और इंडिया गेट पर लोग काफी उत्साह से नए साल का आगमन करते हैं। हजारों की संख्या में लोगों के कनॉट प्लेस और इंडिया गेट आने की संभावना है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यहां की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार रात 8 बजे के बाद से नई दिल्ली इलाके के इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध जश्न के समापन तक जारी रहेगा। 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस आने वाले निजी और सार्वजनिक वाहन मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और गोल मार्केट क्षेत्र तक ही आ सकेंगे। कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में केवल वैध पास वाले वाहनों को ही अनुमति होगी।

नियम तोड़ने और हुड़दंगियों पर दर्ज होगा मुकदमा
नए साल का जश्न मनाने के दौरान यातायात नियम तोड़ने, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि नियम तोड़ने और हुड़दंग करने वाले लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही इन इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी होगी। पुलिसकर्मियों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या को सुरक्षित और आनंदमय तरीके से मनाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

आज रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं
नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए दिल्ली मेट्रो ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोगों को रविवार रात नौ बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि, आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। डीएमआरसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि बाकी मेट्रो सेवाएं नियमित समयसारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी।

इन नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

  • नशे में गाड़ी चलाने
  • तेज गति से गाड़ी चलाने
  • स्टंट करने
  • लापरवाही से गाड़ी चलाने
  • आड़ी तिरछी और खतरनाक ड्राइविंग

इंडिया गेट पर वाहनों पर प्रतिबंध
दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से भारी पैदल यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन इंडिया गेट क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वाहनों को इन जगहों से किया जाएगा परिवर्तित : क्यू प्वाइंट, आरएमएल, सुनहरी मस्जिद, जनपथ, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड, पुराना किला रोड, मथुरा रोड, शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन मार्ग और पंडारा रोड।

Check Also

KBC 16 के 5 सवाल, जो घुमा देंगे दिमाग, ज्ञान के पुजारी भी जवाब देने में होंगे कन्फ्यूज!

KBC 16 Questions: अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इन दिनों दर्शकों का …