Saturday , October 26 2024

सड़कों पर जल्द लगेंगे 56 हजार सीसीटीवी कैमरे

दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही 56,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली 1400 किमी लंबी सड़कों की टूट-फूट, गड्ढों और सुरक्षा जैसे मामलों में मदद मिलेगी। योजना के तहत 1400 किमी लंबी सड़कों के दोनों ओर 100-100 मीटर की दूरी पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैमरों को लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सर्वे शुरू कर दिया है।              

अधिकारी ने बताया कि लगाए जाने वाले कैमरे नाइट विजन बुलेट सीसीटीवी कैमरे होंगे। इन पर हवाओं, बारिश का कोई असर नहीं होगा और अंधेरे में भी तस्वीर आसानी से कैद होंगी। इन कैमरों को लगाने और सात वर्ष तक रखरखाव पर 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह योजना वर्ष 2022 में बनी थी, जिसे अब आगे बढ़ाया जा रहा है।               

कंट्रोल सेंटर किया जाएगा स्थापित 

इन कैमरों की निगरानी के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा। 50 मीटर दूर की तस्वीर भी आसानी से जूम कर देखी जा सकती है और जूम करने के दौरान भी तस्वीर साफ रहती है। 24 घंटे रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी। इससे सड़कों की नियमित रखरखाव में जवाबदेही तय करने में मदद मिलेगी।

Check Also

दिल्ली: राहत और आफत के बीच दो जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार सुबह कई इलाकों में बदरा …