Friday , October 25 2024

शेयर बाजार ,सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक गिरे

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों और लगातार विदेशी फंडों की निकासी का असर शेयर मार्केट में देखने को मिला है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट जारी रही। इस गिरावट के बाद विदेशी निवेशक भी मुनाफावसूली करने लगे। आज बीएसई सेंसेक्स 585.92 अंक गिरकर 69,920.39 पर आ गया। निफ्टी 173.35 अंक गिरकर 20,976.80 पर आ गया। बीते दिन बुधवार को दोनों बेंचमार्क सूचकांक इंट्रा-डे कारोबार में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी के शेयर टॉप लूजर रहे। वहीं, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर हैं।

अन्य मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई हरे निशान में कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत गिरकर 79.38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारतीय करेंसी में गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा पर, घरेलू मुद्रा 83.19 पर खुली और आगे चलकर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.24 पर पहुंच गई। इसके बाद रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.22 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद से 4 पैसे कम है। बुधवार को घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 83.18 पर बंद हुई।

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …