Wednesday , October 23 2024

मिर्जापुर में कैशवैन की लूट और हत्याकांड का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

मिर्जापुर में ढाई माह पुराने कैश वैन लूट और हत्याकांड में एक बदमाश को मुंबई के अंधेरी पूर्व में एमआईडीसी स्थित एक बस्ती से गिरफ्तार किया गया है। बदमाश का नाम झारखंड के चतरा का चंदन पासवान है। उसे पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से मिर्जापुर लाएगी। रविवार को उसे वाराणसी लाया जाएगा, फिर यहां से मिर्जापुर ले जाया जाएगा।                           

मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास बदमाशों ने 12 सितंबर को दिनदहाड़े फायरिंग कर कैश वैन से 35 लाख रुपये लूटे थे। इस दौरान कैश वैन के गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई थी और दो कैशियर समेत तीन लोग घायल हुए थे। सीसी कैमरे में कैद हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 20 टीमों के साथ ही एसटीएफ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों से लेकर बिहार और झारखंड तक खोजबीन की। लेकिन सफलता नहीं मिली।                          

मुंबई पुलिस के अनुसार, मिर्जापुर में वारदात के बाद चंदन मुंबई भाग आया था। यहां झुग्गी बस्ती में तीन हजार रुपये महीने किराया देकर रहता था। उसकी गिरफ्तारी में सर्विलांस की अहम भूमिका रही। मिर्जापुर की पुलिस के इनपुट के आधार पर उसे मुंबई पुलिस की मदद से पकड़ने में सफलता मिली।       

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीमें की गई रवाना

कैश वैन लूट, हत्या और हत्या के प्रयास की सनसनीखेज वारदात की एक अहम कड़ी चंदन पासवान है। उससे पूछताछ की जाएगी तो वारदात में शामिल अन्य बदमाशों के संबंध में पुलिस को अहम जानकारियां हाथ लगेगी। सूत्रों का दावा है कि चंदन से प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मिर्जापुर की पुलिस टीमें रवाना भी कर दी गई हैं।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …