Sunday , May 19 2024

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आग का गोला बनी जगुआर

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मानेसर पॉलिटेक्निक में करीब 78 लाख की जगुआर कार अचानक आग का गोला बन गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जगुआर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

फायर अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि कार बादशाहपुर निवासी एक व्यक्ति की कार थी। दोपहर में जयपुर की ओर से चालक आ जा रहा था। मानेसर कॉलेज के पास अचानक कार में आग लग गई। हालांकि चालक समय से कार से बाहर आ गया। उन्होंने बताया कि जगुआर को बचाने के प्रयास किया गया लेकिन पूरी तरह चल गई। माना जा रहा हैं कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।

गनीमत ये रही कि कार चालक ने समय रहते गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। इस आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची, उससे पहले ही आग ने गाड़ी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि सोमवार को गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे  पर एक  कार में आग लग गई थी।

Check Also

दिल्ली में चढ़ते पारे के बीच रिकॉर्ड 6780 मेगावाट पहुंची बिजली की मांग

भीषण गर्मी के साथ बढ़ती बिजली की मांग ने भी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बृहस्पतिवार …