Saturday , September 14 2024

एल्विश के सांपों संग वीडियो के बाद मुखबिर के सहारे बिछाया जाल,पढ़े खबर

बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद से सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव विवादों में घिर गए हैं। एल्विश यादव समेत छह आरोपियों के खिलाफ नोएडा की कोतवाली सेक्टर-49 में वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।इस मामले में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस छानबीन कर रही है।

एल्विश यादव ने सांपों के साथ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया था। जिसके बाद से पीपुल फार एनिमल (पीएफए) ने मामले की तह तक जाने की कोशिश शुरू कर दी थी। पीएफए के लोगों ने अपने मुखबिर तैनात कर दिए थे।

जिन्होंने बड़े ही सावधानी के साथ गिरोह के काले कारनामे के सुबूत जुटाए और एल्विश को पकड़ने के लिए पुलिस व वन विभाग को सूचना देकर सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल की घेराबंदी करा दी। इसकी पुष्टि पीएफए की संस्थापक मेनका गांधी ने भी की है। घेराबंदी में जहर का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच आरोपी फंस गए।

उनके पास से 9 सांप और 20 मिलीलीटर जहर भी बरामद हुआ है। दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव ने कुछ दिनों पहले ही अजगर के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। वीडियो देखकर पीएफए की टीम चौकन्नी हो गई। पीएफए की टीम ने एल्विश के पीछे अपने मुखबिर छोड़ दिए।

कुछ दिनों बाद ही मथुरा में जहर के आठ कारोबारियों को दुर्लभ प्रजाति के सांपों के साथ गिरफ्तार किया था। आठों आरोपी रेव पार्टी में सांप लेकर जा रहे थे। इसके बाद पीएफए की टीम ने तस्करी की जांच शुरू कर दी।

इस बीच उनके मुखबीर ने एल्विश यादव से आयोजन को लेकर बातचीत की। बातचीत के बाद एल्विश ने अपने एजेंट का नंबर दिया। एजेंट ही सारे सौदे करता था। उक्त एजेंट से पीएफए के एक सदस्य ने पहचान छुपाकर बातचीत की। बातचीत में उक्त एजेंट ने एल्विश का नाम कुबूल लिया।

इसके बाद सांपों को लाने का सौदा किया गया। महज 21 हजार रुपये में सौदा हो गया। एजेंट ने पहचान छुपाकर बातचीत कर रहे पीएफए के सदस्य से कहा कि ऐसा सांप लाने की बात कही जिसे देखकर सब खुश हो जाएंगे। उसने अपने खाते में पांच हजार रुपये भी ट्रांसफर कराए।

फिर बृहस्पतिवार को सेक्टर-51 के सेवरॉन बैंक्वेट हॉल में आने की बात पक्की हुई। वहां आने के बाद पीएफए ने पूरी तस्दीक होने पर वन विभाग और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी। फिर गिरोह के पांच सदस्यों को 9 सांपों और 20 मिलीलीटर जहर के साथ दबोच लिया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी 
एजेंट राहुल (32) समेत टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एल्विश की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें
पुलिस ने एल्विश की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की हैं। एल्विश की तलाश में पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और मुंबई में कई जगहों पर दबिश दी है।
आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
सभी आरोपियों को शुक्रवार को जिला न्यायलय में पेश कर दिया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में एल्विश यादव की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं, जो तीन राज्यों में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। -राम बदन सिंह, प्रभारी डीसीपी नोएडा व एंटी नारकोटिक्स सेल

रेव पार्टी और सांप के जहर मामले में एल्विश यादव समेत छह पर केस

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद से सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव विवादों में घिर गए हैं। एल्विश यादव समेत छह आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

एल्विश यादव समेत सभी आरोपियों पर रेव पार्टी आयोजित कराने व उसमें सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े होने का आरोप है। पुलिस इस मामले में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर छानबीन कर रही है। एल्विश यादव को दिल्ली, हरियाणा और मुंबई में पुलिस की पांच टीमें तलाश कर रही हैं। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के परिजन ने आरोपों को निराधार बताया है।

सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित संस्था पीपुल्स फार एनिमल (पीएफए) में एनिमल वेलफेयर में आफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उन्होंने बताया कि एक ग्राहक बनकर उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव को फोन कर रेव पार्टी आयोजित कराने की बात की और सांप का बंदोबस्त करने में मदद मांगी।

उसने बदरपुर निवासी एजेंट राहुल का नंबर दिया था। जिससे बातचीत के बाद 11 सांप पार्टी में लाने का सौदा 21 हजार रुपये में तय हुआ। राहुल (32) के अपने अन्य साथियों टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) के साथ बताए गए स्थान सेक्टर-51 के सेवरॉन बैंकट हॉल पहुंचते ही पीएफए, वन विभाग और पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास सं कुल नौ सांप व 20 मिलीलीटर जहर बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

Check Also

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हादसे के बाद हरकत में सरकार

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। पूरी तरीके से जांच …