शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर, एमपीसी बैठक के फैसलों का दिखने लगा बाजार पर असर
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। आज शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 257 और निफ्टी 78 अंक के बढ़त पर खुले हैं। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत रूप से कारोबार कर रहा है।
आज भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा का फैसला सुनाया है। इस बार भी रेपो रेट को स्थिर रखना का फैसला लिया गया है। इस फैसले के आने से पहले ही शुक्रवार के सत्र में शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। आज बीएसई सेंसेक्स 257.41 अंक चढ़कर 65,888.98 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 78.25 अंक बढ़कर 19,624 अंक पर पहुंच गया।
खबर लिखते वक्त सेंसेक्स 320 अंक चढ़ कर 65,951.57 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 98.15 अंक बढ़कर 19,643.90 अंक पर पहुंच गया है।