Friday , November 1 2024

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 30 रुपये से बढ़कर 500 के पार पहुंचे

रेलवे स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले 3 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (पहले नाम टीटागढ़ वैगन्स) के शेयर 30 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में करीब 1600 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) को पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेनों का भी ऑर्डर मिला है, इससे कंपनी के शेयरों को तगड़ा बूस्ट मिला है। 3 साल में ही 1 लाख रुपये के बन गए 16 लाख से ज्यादा टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर 22 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2023 को बीएसई में 509.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले 3 साल में 1600 पर्सेंट रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2020 को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 16.98 लाख रुपये होती। 1 साल में 383% चढ़ गए कंपनी के शेयर टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर पिछले 1 साल में 383 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2022 को बीएसई में 105.25 रुपये पर थे। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 3 जुलाई 2023 को बीएसई में 509.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 118 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 514.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 102.05 रुपये है।

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …