आज फिर से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया फिर से हुआ कमजोर
मजबूत अमेरिकी डॉलरऔर घरेलू इक्विटी से विदेशी फंडों की निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 82.05 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत में तेजी का असर स्थानीय इकाई पर भी पड़ा। घरेलू और वैश्विक इक्विटी बाजारों में नकारात्मक भावनाओं का भी भारतीय मुद्रा पर असर पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई 82.05 पर खुली, लेकिन फिर से 82.07-82.04 के बीच कारोबार किया। बाद में रुपया सपाट हो गया और ग्रीनबैक के मुकाबले 82.05 पर कारोबार करने लगा। ये पिछले बंद से 8 पैसे की गिरावट दर्ज कर रही थी।
आपको बता दें कि गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.97 पर बंद हुआ था।