Tuesday , October 29 2024

सैमसंग गैलेक्सी A34 5G कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर तगड़ी डील में मिल रहा ..

Samsung (सैमसंग) की वेबसाइट पर जबर्दस्त ऑफर लाइव है। इस धमाकेदार ऑफर में आप  Galaxy A34 5G स्मार्टफोन को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम वाले इस फोन का MRP 35,499 रुपये है। ऑफर में यह फोन डिस्काउंट के बाद 30,999 रुपये में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 17,500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 20,500 रुपये तक का हो जाता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। सैमसंग गैलेक्सी A34 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इस Super AMOLED डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीम रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi 802.11 a/b/g/n/ac 2.4G+5GHz, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी 2.0, यूएसबी टाइप-C इयरजैक, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Check Also

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के रूट-किराया तय, बुकिंग के लिए ये नियम लागू

Helicopter Service: रामनगरी में राम के दर्शन करना अब आसान होने जा रहा है। बाबा विश्वनाथ …