Thursday , October 31 2024

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट का आईपीओ खुला आज, पढ़ें क्या है ख़ास ..

2022 समाप्त होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन शेयर बाजार में एक के बाद एक लगातार आईपीओ आते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक और कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट का आईपीओ निवेशकों के लिए ओपन हो गया। ये 27 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी को इस आईपीओ से 388 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। आईपीओ का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। Rediant Cash Management IPO में 60 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू और 3,31,25,000 शेयर ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के तहत बेचे जा रहे हैं। आईपीओ में ओएफएस के तहत बेचे जाने वाले शेयरों से मिलने वाला सारा पैसा निवेशकों और प्रमोटर्स के पास जाता है। इस ओएफएस के जरिए शेयर बेचने वालों में प्रमोटर डेविड देवसहायम और निजी इक्विटी फर्म एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया शामिल हैं।

एंकर निवेशकों का रिस्पॉन्स

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के आईपीओ में कुछ 16 एंकर निवेशकों ने भाग लिया है, जिसमें एचडीएफसी ट्रस्टी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, इमर्जिंग बिजनेस फंड, एलकेमी इमर्जिंग लीडर्स ऑफ टुमॉरो, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, यूटीआई म्यूचुअल फंड और सेंट कैपिटल फंड जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

रिटेल के लिए रिजर्व 35 प्रतिशत

आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व रखा गया है। 15 प्रतिशत हिस्सा एचएनआई के लिए रिजर्व है। वहीं, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।

कंपनी का कारोबार

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट की स्थापना वर्ष 2005 में की गई थी। कंपनी बैंकों, वित्तीय संस्थानों, रिटेल और ई- कॉमर्स कंपनियों को रिटेल कैश मैनेजमेंट सर्विसेज देती हैं। कंपनी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में ग्राहकों से कैश कलेक्शन से लेकर उनकी ओर से दूसरी पार्टियों को कैश की डिलीवरी शामिल हैं।

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …