Saturday , May 11 2024

बिहार में लगातार बिगड़ती जा रही वायु प्रदूषण की स्थिति, एक्यूआई 400 के पार 

बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पटना-दरभंगा समेत बिहार के 8 शहर देश में सबसे प्रदूषित हैं। पटना, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, बेतिया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और सीवान में बुधवार 14 दिसंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक बुधवार सुबह 10 बजे दरभंगा में सर्वाधिक 453 एक्यूआई दर्ज हुआ, जो कि खतरनाक श्रेणी में है। इसके अलावा बेगूसराय में 447, पूर्णिया में 439, मुजफ्फरपुर में 435, पटना में 423, समस्तीपुर में 417, सीवान में 415 और भागलपुर में 401 एक्यूआई दर्ज हुआ। मुंगेर, मोतिहारी, किशनगंज, आरा और अररिया में भी हवा बहुत खराब स्थिति में है। बिहार के सभी शहरों में 14 दिसंबर 2022 सुबह 10 बजे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) यहां देखें-
शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 370 बहुत खराब है
आरा डीएम ऑफिस 322 बहुत खराब है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 150 अच्छी नहीं है
बेगूसराय आनंदपुर 447 खतरनाक है
बेतिया कमलनाथ नगर 420 खतरनाक है
भागलपुर कचहरी चौक 398 बहुत खराब है
मायागंज 401 खतरनाक है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी 344 बहुत खराब है
बक्सर सेंट्रल जेल डाटा नहीं है
छपरा दर्शन नगर 371 बहुत खराब है
दरभंगा टाउन हॉल 453 खतरनाक है
गया कलेक्टर ऑफिस 237 खराब है
करीमगंज 295 खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान डाटा नहीं है
हाजीपुर ओद्योगिक क्षेत्र 270  खराब है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी डाटा नहीं है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 326 बहुत खराब है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस 161 अच्छी नहीं है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 373 बहुत खराब है
मुंगेर टाउन हॉल 324 बहुत खराब है
मुजफ्फरपुर बुद्दा कॉलोनी 435 खतरनाक है
दाउदपुर कोठी डाटा नहीं है
डीएम ऑफिस 389 बहुत खराब है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 357 बहुत खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 346 बहुत खराब है
तारामंडल 381 बहुत खराब है
मुरादपुर 358 बहुत खराब है
राजबंशी नगर 373 बहुत खराब है
समनपुरा 423 खतरनाक है
पूर्णिया मरियम नगर 439 खतरनाक है
राजगीर डांगी टोला 258 खराब है
सहरसा पुलिस लाइन डाटा नहीं है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 417 खतरनाक है
सासाराम दादा पीर 136 अच्छी नहीं है
सीवान चित्रगुप्त नगर 415 खतरनाक है

Check Also

लखनऊ: शेखर हॉस्पिटल के मालिक डॉ. एके सचान के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश

ईडी ने करीब पांच महीने की गोपनीय जांच के बाद डॉ. एके सचान द्वारा आय …