पूर्व दर्जाधारी विनोद आर्य पर उनके ड्राइवर ने लगाया ये बड़ा आरोप, दर्ज हुआ FIR
अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और पूर्व दर्जाधारी विनोद आर्य पर उसके ही ड्राइवर ने कुकर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। एसएसपी अजय सिंह की फटकार के बाद ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी को दी गई शिकायत में छुटमलपुर थाना फतेहपुर, सहारनपुर निवासी युवक ने बताया कि उसने वेबसाइट पर देखा था कि डॉ.विनोद आर्य को ड्राइवर की जरूरत है।
युवक ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने युवक को 10,000 रुपये सैलरी पर ड्राइवर रख लिया। विनोद ने उसे आर्यनगर में अपने घर में रहने के लिए कमरा दिया। ड्राइवर का आरोप है कि विनोद आर्य रात में उसे अपने पास बुलाता था और अपने शरीर की मालिश-मसाज करने और पैर दबाने के लिए कहता था। वहीं अश्लील हरकतें भी करता था।
आरोप है कि 20नवंबर की रात करीब 1030 बजे विनोद ने उसे बुलाया व मसाज के दौरान उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। इसके बाद वह डरकर अपने घर छुटमलपुर चला गया। इसके बाद से विनोद उसे फोन कर धमका रहा है।