Microsoft CEO Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने हाल ही में Apple और OpenAI की पार्टनरशिप पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि ‘Apple जिसे भी चुनता है, वो राजा बन जाता है।’ चलिए जानें क्यों
Microsoft CEO Satya Nadella: हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने खुलासा किया कि था वह लगभग 10 सालों तक एप्पल से सर्च डील हासिल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो ये डील हासिल नहीं कर पाए। हालांकि इस साल iPhone मेकर एप्पल और OpenAI के बीच पार्टनरशिप ने नडेला को खुश कर दिया है। उन्होंने बताया कि “जब Apple के CEO टिम ने OpenAI के सैम के साथ डील की, तो मैं सबसे ज्यादा खुश था।”
Apple और OpenAI की पार्टनरशिप का असर
एप्पल ने WWDC 2024 में घोषणा की थी कि वह अपने iOS, iPadOS और macOS प्लेटफॉर्म पर ChatGPT को ऐड करेगा। हाल ही में कंपनी ने iOS 18.2 के साथ आईफोन में ChatGPT को ऐड कर दिया है। ये कदम न सिर्फ एप्पल यूजर्स के लिए AI टेक्नोलॉजी को आसान बना रहा है, बल्कि OpenAI के लिए भी ये एक बड़ा मौका है।सत्य नडेला ने इस पार्टनरशिप की इम्पोर्टेंस को समझाते हुए बताया कि किसी और की तुलना में ChatGPT को यह डील मिलना बेहतर है, क्योंकि OpenAI के साथ हमारा कमर्शियल और इन्वेस्टर दोनों तरह का रिलेशन है।
माइक्रोसॉफ्ट ने बार-बार किया ट्राई…
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने कई सालों तक एप्पल को अपने सर्च इंजन Bing को डिफॉल्ट बनाने के लिए कई कोशिशें की। इसके बाद कंपनी ने बिंग को एप्पल के Safari ब्राउजर में डिफॉल्ट सर्च इंजन सेट करने के लिए कई बार एप्पल से कांटेक्ट किया। वहीं, 2020 के आसपास तो माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग को एप्पल को बेचने तक का ऑफर कर दिया था।
‘Apple जिसे भी चुनता है, वह राजा बन जाता है’
Google के खिलाफ एंटीट्रस्ट ट्रायल के दौरान, नडेला ने यह तक कह दिया था कि एप्पल का डिफॉल्ट सर्च इंजन बनना “गेम चेंजर” है। माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने यह भी कहा कि “Apple जिसे भी चुनता है, वह राजा बन जाता है।” हालांकि, एप्पल भी शुरुआत से Google को चुनता आया है, ये कहते हुए कि Google ने “Best Search Results” यूजर्स को दिए हैं।