Saturday , July 27 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा प्रधानमंत्री के ‘लूट तंत्र’ के खिलाफ ‘लोकतंत्र’ की आवाज है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- कच्चा तेल- 25 प्रतिशत सस्ता, एलपीजी – 40 प्रतिशत सस्ती, ये 6 महीनों के अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आंकड़े हैं। फिर भी पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम क्यों नहीं हुए? सनद रहे कांग्रेस देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्य कम नहीं करने को लेकर सरकार पर लगातार हमले बोल रही है।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी,  भारत जोड़ो यात्रा आपके लूट-तंत्र के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज है। राहुल ने बीते बृहस्पतिवार को भी ईंधन की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला था। राहुल ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है और प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से गुजर रही है। उसके कल राजस्थान पहुंचने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी वार्ता की रिपोर्ट के मुताबिक करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत के लिए राजस्थान के कोटा शहर को सजाया गया है। इस बीच भाजपा द्वारा पीएम मोदी को ‘अपशब्द’ कहे जाने का मुद्दा उठाए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को ‘छुई-मुई’ नहीं बनना चाहिए। उन्हें आलोचना को सहन करना चाहिए। कांग्रेस का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने कई बार कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित तौर पर उन्हें गाली दिए जाने का मसला उठाया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस केवल दो चीजें जानती है, मतदाताओं को खुश करने के लिए चुनाव से पहले मोदी को गाली देना और मतदान के बाद ईवीएम को दोष देना। पीएम मोदी ने गुरुवार को एक अन्य रैली में कहा था कि कांग्रेस नेताओं में इस बात की होड़ है कि उनके खिलाफ सबसे ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल कौन करेगा। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें भी अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। वह छुई-मुई क्यों बन जाते हैं? आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आपकी 10 गुणा आलोचना की जाएगी, आपसे 10 सवाल पूछे जाएंगे। यदि आपको देश ने चुना है और इतने ऊंचे पद पर बिठाया है, तो क्या आपकी जवाबदेही तय नहीं होगी? श्रीनेत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष को कांग्रेस की विधवा कहा था। जब वह एक निर्वाचित मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) को ‘दीदी-ओ-दीदी’ कहते हैं, तो उनकी गरिमा कहां जाती है। प्रधानमंत्री पद की गरिमा तब कहां चली जाती है, जब वह एक पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में ‘रेनकोट पहनकर नहाने’ की बात करते हैं। यानी हम बर्दाश्त कर लें लेकिन आपसे एक भी तीखा सवाल पूछा जाता है, तो आप छुई-मुई बन जाते हैं। आप देश के प्रधानमंत्री हैं, अपने सीने को थोड़ा चौड़ा करें और आलोचनाओं को सुनें।  

Check Also

सैम पित्रौदा को फिर बनाया गया ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष

कांग्रेस ने बुधवार को सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष …